#include
#include <Header
File>
‘सी ‘ भाषा में
विभन्न प्रकार के कामों को पूरा करने के लिए फंक्शनों कि अपनी एक पूरी लाईब्रेरी है , जिसमे ढेर सारे Built
– In Functions है | विभन्न
प्रकार के Functions को उनके काम करने कि प्रकृति
के आधार पर विभन्न प्रकार कि Files में Define या परिभाषित किया गया है | Functions
कि इन Files कि “C” भाषा में Header File कहा
जाता है |
हम जिस किसी भी Function
को Use करना चाहते है , हमें उससे सम्बंधित Header
File को #Include शब्द के साथ प्रोग्राम में
जोड़ना परता है | जिसे
Input
/Output से सम्बंधित सारे Functions Stdio.h नाम
कि Header File में
होते है |
अतः हमें अपने हर
सी प्रोग्राम में इस Header File को #include
<stdio.h> code द्वारा Link करना जरुरी
होता है | यदि हम ऐसा नहीं
करते है , तो हमें Input व Output किये बिना हम हमारे Program में Keyboard से Input नहीं ले सकते है Monitor पर Output को Display नहीं कर
सकते है |
इसी तरह से हमें Output
Screen पर दिखाई दे रहे पिछले Program के
विभन्न Statements को साफ़ Function को Use
करना होता है , तो clrscr ( ) नाम कि Header
File में Defined है , जो कि Conio.h नाम कि Header File में Define है , अतः हमें हमारे प्रोग्राम में इस Header
File को #include
<conio.h> code द्वारा Link करना परेगा |
Header Files को Header File इसलिए कहा जाता है , क्योंकि ये Files
किस भी Source File के Head में यानी सबसे Top पर
व सबसे पहले Include कि जाती है |
किसी भी Header
File को प्रोग्राम में जोड़ने
के लिए # के साथ Include Keyword लगाया
जाता है | फिर < > चिन्हों के बीच में उस Header
File का नाम लिखा जाता है
जिसे प्रोग्राम में जोड़ना होता है |
इनको
Declare
करने का Syntax निम्नानुसार होता है |
Syntax : # include <header file name.h>
जैसे : - # include <stdio.h>
# include
<conio.h>
No comments