Header Ads

ad728
  • New Updates

    Input Section

     


    Input Section

    Program के Input Section में  Program को use करने वाला user समस्या से सम्बंधित विभन्न प्रकार के Row Data Input करता है | इन Row Data के आधार पर ही Program अपना आगे का काम संपन्न करके कोई Meaningful Result प्रदान करता है | इस Section में User द्वारा  Input किये गए विभन्न प्रकार के मानों को Computer कि Memory में Store करने के लिए सभी Data को Memory Allot किया जाता है | User जो भी Data Input करता है , वे सभी Data उनसे सम्बंधित Memory Block में Store हो जाते है |

    उदाहरण के लिए यदि दो संख्याओं को जोड़ने का Program हो , तो इस Section में कुल तीन Memory block Allot किये जाते है | दो Memory Block दो संख्याओं को Store करने के लिए होते है और तीसरा Memory Block उन संख्याओं को जोड़ने से प्राप्त होने वाले परिणाम को Store करने के लिए होता है |

     




    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728