Middle Level or Assembly Language
Middle Level or
Assembly Language
इसे असेम्बली भाषा भी कहते हैं | इस भाषा में सामान्य अंग्रेजी के सब्दों को उपयोग में लेकर प्रोग्राम लिखा जाता है इसलिए ये भाषा उपयोग में मशीनी भाषा से सरल होती है लेकिन फिर भी काफी जटिल होती है | इसमें एक असेम्बलर होता है , जो सामान्य अंग्रेजी के सब्दों को मशीनी भाषा में बदलने का काम करता है ताकि कंप्यूटर उसे समझ सके | इस भाषा में भी प्रोग्राम बनाने वाले प्रोग्रामर को कंप्यूटर हार्डवेयर का सम्पूर्ण ज्ञान होना जरुरी होता है व ये प्रोग्राम भी उसी कंप्यूटर पर Run होते हैं , जिस पर इन्हें लिखा गया हो |
No comments