Decimal Constant
Decimal Constant
जब हम Computer
में किसी संख्या को 0 से 9 तक की Digits का प्रयोग करके Represent करते है , तब हुमिस प्रकार के Constant को Decimal
Integer Constant कहते है |
इस
तरीके को Number की Decimal Form कहा जाता है | हम
हमारे दैनिक जीवन में संख्याओं को इसी रूप में उपयोग में लेते है |
जब
हम किसी Identifier
में इस प्रकार के Literal को Assign करना चाहते है , तब हमें निम्नानुसार syntax लिखना
होता है |
const int speed = 120;
const keyword का प्रयोग इसलिए किया जाता है , क्योकी const keyword का प्रयोग करने पर Create होने वाला Identifier Constant Identifier बन जाता
है, जबकि const का प्रयोग न करने पर बनने वाला Identifier
Variable Identifier होता
है | इस Statement
में 120 एक Decimal literal है |
No comments