Float
Float
जब हमें
प्रोग्राम में भिन्नातक व दशमलव वाली संख्याओं को Store करने के लिए Memory की जरुरत होती है , तब हम Float
प्रकार का Identifier Declare करते है |
ये
Identifier
मेमोरी में 4 Bytes की Storage Space
Reserve करता है और भिन्न या घातांक रुपों में 3.4E-38 से 3.4 +38 मान तक की संख्या को Store कर सकता है | इस
प्रकार के Identifier के साथ unsigned , signed
, short या long किसी भी Modifier का प्रयोग नही किया जा सकता है |
इस
तरह का Identifier
निम्नानुसार तरीके से Declare कर सकते है :
float lightspeed;
जब हम किसी Float
प्रकार के Variable में कोई मान Store करना चाहते है , तब मान के साथ हमें f या F
Character को Post-Fix
के रूप में Use करना जरुरी होता है |
यदि
हम ऐसा नहीं करते है , तो Float प्रकार का नहीं बल्कि
Double प्रकार का होता है |
यानी
“C”
Language में हर Real Number By Default Double प्रकार का होता है | इसलिए
यदि हम lightspeed
variable में कोई मान store करना चाहे , तो
हमें ये मान निम्नानुसार Statement द्वारा Store करना होगा |
lightSpeed 38000000000f
lightSpeed 38000000000F
No comments