Hexadecimal
Hexadecimal
जब हम Computer
में किसी संख्या को 0 से 9 तक की Digits English के a/A , b/B c/C , d/D
, e/E या f/F Characters का प्रयोग करके Represent
करते है , तब हम इस प्रकार के Constant को Hexadecimal
Integer Constant कहते है |
इस तरीके को Number
की Hexadecimal Form कहा जात है और इस तरीके
का प्रयोग Computer जैसे बड़ी Digital Electronic
Devices में संख्याओं को Represent करने के
लिए किया जात है |
जब हम किसी Number
को इस तरीके का प्रयोग करके Represent करते है
, तब इस मान के Number से पहले Ox/oX का
प्रयोग किया जाता है जो बताता है की Represent होने वाली
संख्या Hexa-decimal form में है |
हम हमारे दैनिक
जीवन में इस तरीके का प्रयोग करके भी किसी Number को
Represent नहीं करते है |
जब
हम किसी Identifier
में इस प्रकार के Literal को Assign करना चाहते है , तब हमें निम्नानुसार Syntax लिखना
होता है |
const
int speed =0x120;
const int speed
=0X120;
चूँकि जब हम किसी मान को Hexadecimal Value के रूप में Store या Access करना चाहते है , तब हमें उस मान के आगे उपसर्ग के रूप
में 0x (Zero with x/X) Add करना जरुरी होता है | इसलिए हमने मान 120 से पहले Prefix के रूप में 0x (Zero with x/X) का प्रयोग किया है | इस Statement में 0120 एक Hexadecimal Literal है |
No comments