Literal
Literal
जब हम Computer में किसी Program को Develop करते
है , तब Program में हमें कई ऐसे Data को
भी Store व Access
करना होता है , जिनका मान हमेशा स्थिर रहता है |
इस
प्रकार के Data को Literal या
Constant कहते है |
उदाहरण
के लिए
1. एक Week में हमेशा 7 दिन होते है |
2. PI का मान हमेशा 22/7
होता है |
3. एक साल में हमेशा 12
महीने होते है |
4. एक दिन में हमेशा 24
Hours होते है |
5. एक Hours में हमेशा 60 मिनट होते है |
प्रोग्राम के Execution
के दौरान Literals के मान में कोई परिवर्तन
नहीं होता है | इनका
मान सम्पूर्ण प्रोग्राम में स्थिर रहता है | चूँकि
Literals
हमेशा स्थिर Data को Represent करते है , इसलिए इन मानों को Store करने के लिए
मेमोरी में Space Reserve करते समय ही इन मानों को Memory
में Store कर दिया जाता है और ऐसी व्यवस्था कर
दी जाती है , ताकि इनका मान पुरे Program में किसी भी स्थिति
में Change ना किया जा सके |
“C”
Language में Literals या Constants को तीन भागों में बांटा गया है |
1. Integer Constant
2. Floating Point Constant
3. Character Constant
No comments