Sunday, March 16.

Header Ads

Colorful+Black+Friday+Discount+Leaderboard+Ad

Long OR signed long int

Muscle+Inc.+%25282%2529

long+OR+signed+long+int

long OR signed long int

जब हमें काफी बड़ी  संख्या का प्रयोग करना होता है तब हम इस Data Type का चयन करते है | यह मेमोरी में 4 Byte की Storage Space Reserve करता है और -2,147,483,648 से 2,147,483,647 मान तक की संख्या को store कर सकता है | इस Data Type का प्रयोग अक्सर वैज्ञानिक गणनाओं में किया जाता है जहां काफी बड़ी संख्याओं की गणना करनी होती है | इस प्रकार का Identifier Declare  करने के लिए हम निम्न में से किसी भी तरीके को  use कर सकते है |

long velocity

long int velocity

signed long velocity

signed long int velocity

long प्रकार का Identifier हमेसा By default Integer प्रकार का ही होता  है , इसलिए यदि हम long के साथ int keyword प्रयोग नहीं भी करते है , तब भी Create होने वाला Identifier long int प्रकार का ही होता है |


 



No comments

Post Top Ad

Post Bottom Ad