Unsigned char
unsigned char
जब हमें Computer
में ऐसे मान को Store
करना होता है , जो की बहुत छोटा होता है साथ ही कभी भी Minus
में नहीं हो सकता है , तब हम इस के Identifier को Declare करते है |
उदाहरण के लिए
किसी भी Student
की Age Minus में नही हो सकती है , इसलिए Age
को Signed प्रकार का declare करने की जरुरत नहीं है , बल्कि Age को unsigned
प्रकार का Declare किया जाना चाहिए साथ ही
चूँकि किसी भी व्यक्ति की Age सामान्यतया 255 साल से अधिक नहीं हो सकती है , इसलिए Age integer होने के बावजूद Age को int प्रकार
का Declare करने की जरुरत नहीं है |
क्योंकी
unsigned
char प्रकार का Identifier
0 से 255 तक के मान की संख्या को Store
कर सकता है unsigned char प्रकार का Identifier
Create करने के लिए हम निम्नानुसार लिख सकते है |
Unsigned char
studentAge = 20;
अलग – अलग प्रकार
के Data
Type में जो मेमोरी Space बताया गया है , उसका
अर्थ यही है की ज्यादा मेमोरी Space लेने वाले Identifier
में बड़ी संख्या व कम Storage Space लेने वाले Identifier
में छोटी संख्या को Store
किया जा सकता है |
No comments