Header Ads

ad728
  • New Updates

    Who is Software Programmer



    Who is Software Programmer

    Software Programming के क्षेत्र में हमेशा दो तरह के लोग होते है | एक व जो विभन्न प्रकार की समस्याओं को Solve करने के लिए विभन्न प्रकार Programs Develop करते है | इस प्रकार के लोगो को Software Programmer कहा जाता है , जबकि दूसरे प्रकार के लोग वे लोग होते है , जो किसी समस्या का समाधान प्राप्त करने के लिए पहले प्रकार के लोगों यानी Programmers द्वारा Develop किए गए Programs को use करते है | Programs को use करने वाले इस प्रकार के लोगो को Programs user कहा जाता है |

    एक Software Programmer कभी भी किसी User को अपने Source Codes नहीं देता है , बल्कि वह user को केवल Executable Codes प्रदान करता है , ताकि User उसके Program को use तो कर सके , लेकिन उसमें किसी प्रकार का कोई Modification ना कर सके |

    यदि हम इस तरह से सोचें की हम एक Programmer है हम जो Program बना रहे है , उसे कोई user केवल use ही कर सकेगा , तो हमने अभी तक जितने भी Programs बनाए है , उन में से किसी भी Program से User को कोई फायदा नहीं होने वाला है | क्योंकि अभी तक हमने कोई भी ऐसा Program नहीं बनाया है , जिसमें User अपने जरुरत के आधार पर किसी प्रकार का कोई Result प्राप्त  कर सके |

    Program किसी User के लिए तब तक बेकार है , जब तक कि Program के Run होते समय User से Runtime के आधार पर ये Program User से Runtime में Data प्राप्त करके उन्हें Process ना कर सके और सबसे बड़ी संख्या को Output में Display ना कर सके |

    यदि हम सारांश में कहें तो अभी  तक के जितने भी Programs हमने बनाए है , उन में से किसी भी Program में Input कि सुविधा को हमने Add नहीं किया है और बिना Input कि सुविधा के एक Program केवल उन्हीं मानो के साथ प्रक्रिया कर सकता है , जिन्हें Program Develop करते समय Initialize किया गया होता है | ऐसे Programs हमेशा एक ही प्रकार का Output प्रदान करते है | ये Programs Game की तरह होते है , जो हमेशा एक ही तरह से Run होते है |

    Program में Interactivity लाने के लिए व एक ही Program द्वारा विभन्न प्रकार के मानों के साथ प्रक्रिया करने की क्षमता प्राप्त करने के लिए Program में Input की सुविधा को भी Add करना जरुरी होता है | “C” Language में जिस तरह से Output को Display करने के लिए printf( ) Function को stdio.h नाम की Header File में Define किया गया है , ठीक उसी तरह से Input की सुविधा को प्राप्त करने के लिए scanf( ) नाम का एक function भी इसी Header File में Define किया गया है

     

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728