Header Ads

ad728
  • New Updates

    Comments


     

    Comments

    “C” Language में Program लिखते समय विभन्न प्रकार के Comments दिए जा सकते है | ये Comments Programmer अपनी सुविधा के लिए लिखता है |  विभन्न प्रकार के Comments द्वारा एक Programmer Program के Flow को तथा Program में Use किए जाने वाले Special Tricks को Specify करता है , जिससे Program Readable हो जाता है , लेकिन एक Programmer Program में किसी भी स्थान पर Comment लिख सकता है |

    “C” Language Program में Comments को लिखने के लिए /*        */  का प्रयोग किया जाता है | इस Symbol के बीच लिखे जाने वाले Statements केवल Source File में ही उपयोगी होते है | इस Symbol के बीच लिखे जाने वाले Statement केवल Source File में ही उपयोगी होते है | इस Symbol के बीच लिखे जाने वाले Statements केवल Source File Compile नहीं होते है | Comments कभी भी Compile नहीं होते हैं | Compiler किसी Source File में लिखे गए विभन्न Comments को Compilation के समय हमेशा Comments को Compilation के समय हमेशा Ignore कर देता है , इसलिए Comments की वजह से कभी भी Executable File की Size में कोई फर्क नहीं पड़ता है |

    हम एक Program में किसी भी स्थान पर Comment लिख सकते हैं | लेकिन किसी एक Comment के अंदर दूसरे Comment की Nesting नहीं कर सकते है | जैसे

    ये एक सामान्य Comment है | लेकिन



    ये एक गलत Comment है , क्योंकि इसमें एक Comment के अंदर दूसरे Comment को Nest किया गया है | हमें printf() या scanf() जैसे किसी Function में भी Comment को नहीं लिख सकते है | यदि हम ऐसा करते है , तो Program तो Compile होता है , लेकिन Output में वह Comment भी print हो जाता है |

    जैसे :



    हम देख सकते है कि इस Statement के Output में Comment भी Compile हो रहा है |


    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728