Comments
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjuZBy7RiI5o4Zc743Nudtnyurlni8ORlwDS5XsbBW7g8ckN8mhKyiPIKzBnV9-HSkoUs8-r9GlrXAwm7vOjO0bThLYYnRm0Mg0dQDVl3LqL3Z489Bdp1MGKMtheJ1Z6e7OuSMw2fheqso/w640-h480/Comments.jpg)
Comments
“C” Language में Program लिखते समय विभन्न प्रकार के Comments
दिए जा सकते है | ये
Comments
Programmer अपनी सुविधा के लिए लिखता है |
विभन्न प्रकार के Comments
द्वारा एक Programmer Program के Flow को तथा Program में Use किए
जाने वाले Special Tricks को Specify करता
है , जिससे Program Readable हो जाता है , लेकिन एक Programmer
Program में किसी भी स्थान पर Comment लिख
सकता है |
“C” Language Program में Comments को लिखने के लिए /* */
का प्रयोग किया जाता है |
इस
Symbol
के बीच लिखे जाने वाले Statements केवल Source
File में ही उपयोगी होते है |
इस
Symbol
के बीच लिखे जाने वाले Statement केवल Source
File में ही उपयोगी होते है |
इस
Symbol
के बीच लिखे जाने वाले Statements केवल Source
File Compile नहीं होते है |
Comments
कभी भी Compile नहीं होते हैं |
Compiler
किसी Source File में लिखे गए विभन्न Comments
को Compilation के समय हमेशा Comments को Compilation के समय हमेशा Ignore कर देता है , इसलिए Comments की वजह से कभी भी Executable
File की Size में कोई फर्क नहीं पड़ता है |
हम एक Program
में किसी भी स्थान पर Comment लिख सकते हैं |
लेकिन
किसी एक Comment
के अंदर दूसरे Comment की Nesting नहीं कर सकते है | जैसे
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgqWMjMTRltKfrs0aE-wj2QmDsqv1bsuwLMhg3rNx4apD3mTQDQw0neHLDyiBg5UQtV-U_3xtleOi_7CnCcjkyoDEhGrOkKUh8kE0P8TvbOEcebtS2KqMXXVyVesEYclz517BrXoeppjyI/w640-h106/1.jpg)
ये एक सामान्य Comment
है | लेकिन
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgj7j3rOwel_9AqgEXqR9UadJj-0ypToOHMOWpCyg1rFtG7w_WhvMBrPnLYvTv_qUXI1jeUjnQxAhxQ1L6MRWHk0MUH8NQd-wOkIlbsaoWpoJmbQwfUElhqs7E4OvQJVMJRo9pD9mZyjqc/w640-h82/2.jpg)
ये एक गलत Comment
है , क्योंकि इसमें एक Comment के अंदर दूसरे Comment
को Nest किया गया है |
हमें
printf()
या scanf() जैसे किसी Function में भी Comment को नहीं लिख सकते है |
यदि
हम ऐसा करते है , तो Program तो Compile होता है , लेकिन Output में वह Comment भी print हो जाता है |
जैसे :
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEi-WbdqnehjXZa6oaJv08fe9jHb8YvAZsyw-ucsVVsuroW86JiX1uJC8qXPd-rbGW8Lg53AC7-yKDTzOtHkY8H3bgjr7PSHKDvT9IOcscOmZYgqZjYWrg25-AWi2MgrNQ02vxyuztN75bA/w640-h160/3.jpg)
हम देख सकते है
कि इस Statement
के Output में Comment भी
Compile हो रहा है |
No comments