Sunday, March 16.

Header Ads

Colorful+Black+Friday+Discount+Leaderboard+Ad

Comments

Muscle+Inc.+%25282%2529

Comments


 Comments

Comments किसी भी Programming Lanugage का एक उपयोगी हिस्सा होते हैं , जिनमें एक Programmer अपने Program में use किए गए विभन्न प्रकार के Logics को Clear करता है , ताकि जब कोई दूसरा Programmer उस Program को देखे , तो आसानी से Program के Logic Flow को समझ सके |

चुंकि Comments केवल PHP Programmers के लिए होते हैं , User के लिए नहीं क्योंकि Programmers स्वंय अपनी सुविधा के लिए अपने Program में Comments लिखता है , इसलिए PHP Interpreter इन्हें Execute नहीं करता बल्कि Ignore कर देता है | PHP में हमें तीन तरह के Comments को Use कर सकते हैं |

“C” Style Comment or Multiple  Comment

Program Develop करते समय Testing के दौरान कई बार ऐसी स्थिति आती है , जब हमें बहुत सारे Codes को Execute होने से रोकना होता है , लेकिन हम उस Codes को Permanently Delete भी नहीं करना चाहते , क्योंकि हमें लगता है कि हमें उस Codes की जरुरत है |

इस स्थिति में हम उन Codes को “C” Style comments का प्रयोग करके थोड़े समय के लिए Enable या Disable करने के लिए भी Use करते हैं | “C” Style Comment को निम्नानुसार Format में लिखा जाता है |

Multiline+comment

“C++” Style  Single Line Comment

C++ Style  के Single Line Comment को हम निम्नानुसार Double Slash द्वारा Specify करते हैं |

single+line+comment+1

इस प्रकार के Comment को हम जहां Use करते हैं , वहां से आगे के सारे Contents  Comments बन जाते हैं | जैसेः

single+line+comment+2


Unix Shell Style Single Line Comment

इस प्रकार के Comment को Define करने के लिए हमें #Symbol का प्रयोग करना पड़ता है | जैसे |

Unix+Style+comment+

इस Style का प्रयोग हम ठीक “C++” के Double Slash Style की तरह कर सकते है |

 

 

 

No comments

Post Top Ad

Post Bottom Ad