Header Ads

ad728
  • New Updates

    Creating First PHP Script


    Creating First PHP Script

    हम Notepad++ Text Editor Open करेंगे और उसमें निम्नानुसार पहला PHP Script Code लिखेंगे |

    अब हमें इस File को Save करना है | चुंकि हम PHP Script File Create कर रहे हैं , इसलिए हमें इस File को .php Extension के साथ Save करना होगा , साथ ही इस File का नाम index.php रखेंगे , क्योंकि “index” नाम किसी भी Web Document File का Default नाम होता है , जिसे Web Browser के Address Bar में Specify न किया जाए , तब भी Web Browser index नाम की File  को Directly Interpret या Render कर  देता है |

    अपनी File को PHP File के रूप में Save  करने के लिए हमें Notepad++ के “Save As” Dialog Box में निम्न चित्रानुसार “Save as type” के Combo Box से “PHP Hyper text Preprocessor file (*.php; *.php3; *.phtml)” Option को Select करना होगा जैसाकि निम्न चित्र में दिखाया गया है |

    चुंकि हमें हमारी File को Web Browser में “localhost” Address से Access करने की जरुरत पड़ सकती है , इसलिए हमें हमारी Script File को हमारे Local Web Site के www नाम के Folder में ही Save करना होगा | इसलिए हमें हमारी PHP File के Saving Path को निम्न चित्रानुसार “C:\wamp\www\phpInHindi” Specify किया है |


    यदि सबकुछ सही तरीके से किया गया , तो File Save हो जाने के बाद हमारा PHP Code  Notepad++ के चित्र में दिखाए अनुसार colors में दिखाई देने लगेगा |  अब इस PHP Script Browser में इस File को Interpret करते हुए Open करने के लिए हमें Web Browser के Address Bar में “http://localhost/phpInHindi” URL Specify करके Enter Key को Press करना होगा और ऐसा करते ही हमारे सामने निम्नानुसार Output Render होगा

    यदि हमें हमारी File का नाम “Index” के अलावा कुछ भी जैसे कि demo Specify किया होता तो फिर यही Result प्राप्त करने के लिए हमें Web Browser के Address Bar में “http://localhost/phpInHindi/demo.php” URL Specify करके Enter Key को Press करना पड़ता |

    हालांकि इस तरीके को Use करके भी हम हमारे किसी भी PHP Script का Output देख सकते है , लेकिन PHP को जल्दी सिखने का केवल एक ही तरीका है कि हम PHP को Command Prompt का प्रयोग करते हए सिखने व PHP की विभन्न Scripts को PHP Command Prompt पर Interpret Run करें |

     

     

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728