getch() Function
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgIWvg7NcDxee_QnQ68AvzSPC7fQd4VG9rAI6d49lAOg6AWkOsWwi5Rxt55FrIi9jERd4N70xPEGVeCPYh7zcXYJoGcdhims1zLsCvUEQ0Xn_2Q86UwWMYDj9wsmuN_I_L_Imudsv7IgQc/s600/Getch+Function.jpg)
getch() Function
यह Function
भी वैसा ही काम करता है जैसा कि getchar() करता
है , लेकिन इस Function में Input किया
गया अक्षर Input करते समय Screen पर
दिखाई नहीं देता है | इस
Function
का प्रयोग हम उस समय भी कर सकते हैं , जब हम User से Password प्राप्त करना चाहते है , क्योंकि Password
कभी भी Screen पर दिखाई देते हुए Input
नहीं किया जाता है |
इस Function
का उपयोग हम तब भी करते है , जब Program Execution के दौरान Output Screen को देखने के लिए रोक कर रखना
होता है | हमारा परिणाम
हमें तब तक दिखाई देता रहता है जब तक कि हम कोई Key Press नहीं करते | किसी
भी प्रोग्राम में से इस Function को हटा कर Output
प्राप्त करें और इस Function को Use करके Output देखें , दोनों में अन्तर स्वयं ही पता
चल जाएगा |
No comments