Header Ads

ad728
  • New Updates

    Interpreted Language


    Interpreted Language

    JavaScript , PHP , Perl आदि Interpreter Based Programming languages है | इस प्रकार की Programming Languages में बने Programs को जब भी Execute किया जाता है , इन Programs के Source Codes हर बार Current Computer Architecture Operating System के अनुसार Machine Codes में Convert होते है और Program Execution के बाद समाप्त हो जाते है |

    यानी यदि किसी Interpreter Based Program को Run करना हो , तो हमें हर बार इन Programs के Source Codes की जरुरत पड़ती है |

    चुंकि Interpreter Based Programming Languages का एक फायदा भी है और वो फायदा ये है कि इन Programming Lanugages में बने Programs किसी भी Platform या Computer Architecture पर निर्भर नहीं होते इसलिए किसी भी प्रकार के Computer Architecture या Operating System पर आसानी से Run हो जाते है यानी इनका Interpreter इन Programs को हर बार Current Computer Architecture Operating System के अनुसार Native Machine  Codes में  Convert करता है |

    Interpreter Based Programming Languages को ही Scripting Language भी कहा जाता  है और PHP एक Scripting Language है , क्योंकि जब भी हम किसी PHP Program को Execute करते है  वह PHP Program अपने Interpreter पर Parse होता है और अपनी Coding के अनुसार Appropriate Results Generate करता है |

    PHP का प्रयोग केवल Web Pages को Dynamic बनाने के लिए किया जा सकता है , ऐसा नहीं है , हम PHP का प्रयोग कई अन्य प्रकार कि जरूरतों को पूरा करने के लिए भी कर सकते है | PHP के साथ GTK का प्रयोग करके हम Platform Independent Desktop Application बना सकते है जो कि किसी भी Platform या Computer Architecture पर बिना किसी परेशानी के Execute हो सकता है |

    PHP का प्रयोग करके हम Adobe Flash PDF Files को Use कर सकते है अथवा Programmatically , नई PDF File Create कर सकते हैं | POSIX Perl Based Regular Expression Libraries का प्रयोग करके हम Complex String Operations कर सकते हैं |

    PHP के साथ Command Line Scripts को Run कर सकते है और विभन्न प्रकार के System Administrative Libraries का प्रयोग करके हम Complex String Operations कर सकते है |

    PHP केवल Linux पर ही Run होता हो , ऐसा नहीं है | बल्कि PHP किसी भी प्रकार के Operating System Architecture पर Execute होता है और विभन्न प्रकार के Web Servers के साथ मिलकर काम कर सकता है | यानी हम PHP का प्रयोग केवल Apache Web Server के साथ नहीं बल्कि IIS, Netscape /iPlanet आदि के साथ भी कर सकते है |

    साथ ही हम PHP द्वारा HTML Documents के साथ विभन्न अन्य प्रकार के Formats जैसे कि PDF , GDF , JPG , PMG , Flash Movies , Text Files , XML Files आदि के साथ भी PHP का प्रयोग करके अपनी विभन्न प्रकार कि जरूरतों को पूरा कर सकते हैं | PHP में इन सभी प्रकार के Formats के साथ काम करने के लिए Built – In Support है और हमें अलग से किसी Library को Include करने की जरुरत नहीं है |

    PHP MySql ही नहीं बल्कि विभन्न प्रकार के DBMS Softwares जैसेकि Postgre SQL , Oracle , Sybase ODBC Compliant Database के साथ आसानी से Integrate हो जाता है | यानी PHP का प्रयोग करते हुए हम इन में से किसी भी Database को अपने Data को Store करने के लिए Use कर सकते है | हालांकि MySql PHP के साथ Best Matching करती है और सबसे ज्यादा उपयोग में लिया जाता है |

     

     

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728