Header Ads

ad728
  • New Updates

    Output Statement


    Output Statement

    बिना Output Statement को समझे हुए हम आगे ही नहीं बढ़ सकते , क्योंकि किसी भी Program के तीन Compulsory Parts होते है , जिन्हें Input , Process , Output कहा जाता है |

    जब हम किसी Programming Language  को सीख रहे होते है , तब Input के रूप में हम हमारे किसी Program में स्वंय के Data Specify कर सकते हैं , इसलिए Input हमारे Control में होता है | यदि हम चाहें तो हमारे Program में हम किसी भी तरह की Processing किए बिना भी कुछ कर सकते हैं , इसलिए किसी Data को Process करना है या नहीं , ये भी पूरी तरह से हमारे Control में होता है |

    लेकिन हमने जो Data Input किया और उस पर जो Processing की है , उसे Output के रूप में दिखाने का काम पूरी तरह से Programming Language के Control में होता है | इसलिए Output के लिए हम हमेशा Programming Language द्वारा Provide किए जाने वाले Functions Statements पर निर्भर होते हैं |

    PHP हमें ऐसे बहुत सारे Function Statement Provide करता है, जिनका प्रयोग  करके हम हमारे Program के Output को देख सकते है | PHP हमें विभन्न प्रकार की परिस्थितियों में Generate होने वाले विभन्न प्रकार के Outputs को Handle करने के लिए कई Functions Statement Provide करता है |

     

     

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728