Sunday, March 16.

Header Ads

Colorful+Black+Friday+Discount+Leaderboard+Ad
  • New Updates

    Type Declaration Instruction

    Muscle+Inc.+%25282%2529

    Type+Declaration+Instruction

    Type Declaration Instruction

    ये वे Instructions होते है जिनका प्रयोग करके हम विभन्न प्रकार के Data को Computer की Memory में Store करने के लिए  Memory Reserve करते हैं | हम जिस किसी भी Data को Program में Process करना चाहते हैं , उस Data को Store करने के लिए हमें Memory की जरुरत होती है , जहां उन Process किए जाने वाले Data को Hold करके रखना होता है |

    Required Data के आधार पर हमें Memory में कुछ जगह Reserve करने के लिए जिन Instructions का प्रयोग करना होता है , उन्हें Type Declaration Instructions कहते है | इन Instructions का प्रयोग करके हम विभन्न प्रकार के Variable Declare करते है |

    एक “C” Program में हम कई तरह से Variables Create कर सकते है | Variable Declare करते समय ही हम उन Variable को Data Initialize कर सकते है | जैसे

    int i=19 , j=23 * 3 /2-1;

    जब हम किसी Variable को Create करते समय ही उसमें कोई एक निश्चित मान Initialize कर  देते है , तो इस प्रक्रिया को Implicit Initialization कहते हैं | उदाहरण के लिए उपरोक्त Instruction में variable i  को Declare करते समय ही उसमें मान 19 को Initialize कर दिया गया है , जो कि Implicit Initialization का उदाहरण है |

    जब हम किसी Variable को Declare करते समय उसमें किसी प्रकार की Calculation से Generate हो रहा है , इसलिए ये एक Explicit या Dynamic Initialization का उदाहरण है |

    हम किसी Variable को Create करने के बाद कोई दूसरा Variable Create करते है , तो उस दूसरे Variable में पहले Variable के मान को भी Initialize कर सकते है | जैसे :

    int i =19 , j=i;

    इस Statement में हमने जो मान Variable i में Store किया है , वही मान हमने Variable j में भी Store किया है | लेकिन यदि हम इस Declaration के क्रम को निम्नानुसार Change कर दे :

    int j = i , I = 19

    तो Compiler हमें निम्नानुसार Error प्रदान करता है :

    Error : Undefined Symbol ‘i’

    Error : Multiple declaration for ‘I’

    ऐसा इसलिए होता है , क्योंकि “C” का Compiler हर Instruction को Up to Down Left to Right Execute करता है |

    इस Instruction के आधार पर Compiler जब Variable j के मान से Variable I का मान initialize करने के लिए variable i की Memory Location को खोजता है , तो उसे ऐसा कोई Memory Location प्राप्त नहीं होता है ,  जिसका नाम i है क्योंकि Compiler ने अभी तक Variable i के लिए Memory में किसी Location को Reserve ही नहीं किया है और Compiler जब किसी ऐसे Variable की Memory खोजता है , जिसे उसने किसी Memory Block के साथ Associate करके Define ही नहीं किया है , तो वह “Undefined Symbol “ का Error Message Generate करता है |

    Compiler हमें दूसरी Error इसलिए Display करता है , क्योंकि Compiler जिस Variable i को पहले Memory में खोज चूका होता है ,उसी नाम का Variable हम बाद में Define करने की कोशिश करते है | इस स्थिति में पहले Instruction के लिए तो Compiler ये समझता है , कि हमने Variable i को Define नहीं किया है जबकि दूसरे Instruction के लिए Compiler  ये सोंचता है कि हम एक ही नाम के एक से ज्यादा Variables Define करने की कोशिश कर रहे है |

    इस तरह से एक Misplaced Instruction एक से ज्यादा प्रकार की Errors को Generate कर रहे है | जब किसी Program में कोई एक गलत Instruction एक से ज्यादा प्रकार की Errors को Generate करने में सक्षम होता है , तो इस प्रकार के Error Instruction को “Error Generator Source Instruction “ कहा जाता है |

    कई बार हमें ऐसे जरुरत पड़ती है कि एक ही मान को एक से ज्यादा Variables में Assign या Initialize  करना होता है | इस प्रकार की जरुरत को हम निम्नानुसार पूरा कर सकते है :

    int x,y,z

    x = y = z = 100;

    लेकिन यदि इन दोनों Instructions को हम एक Instruction के रूप में निम्नानुसार  Use  करें

    int x = y = z =100;

    वो ये एक गलत Instruction होगा और हमें फिर से “Undefined Symbol” की Error  प्राप्त होगी | क्योंकि यहां फिर से हम उस Variable y का मान x में Initialize करने की कोशिश कर रहे है  जिसे अभी तब Memory Allot नहीं किया गया है |

     

     

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad