Control Statement and Looping
Control Statement and
Looping
हम हमारे
वास्तविक जीवन में भी हमेशा निर्णय लेते रहते है |
जैसे
कि यदि हमें बाज़ार जाना है तो :
* किस दिन बाजार
जाया जाएगा ?
* किस समय बाजार
जाया जाएगा ?
* किस काम के
सम्बन्ध में बाजार जाया जाएगा ?
* यदि वह काम
पूरा नहीं होता तो फिर कौनसा दूसरा काम बाजार में पूरा किया जाएगा ?
इस तरह हर समय
हमारा दिमाग अपनी जरूरतों के अनुसार निर्णय लेता रहता है |
जिस तरह हम हमारे
दैनिक जीवन में विभन्न निर्णय लेते रहते है , उसी तरह कंप्यूटर पर प्रोग्राम बनाते
समय भी हमें विभन्न प्रकार के निर्णय लेने होते है , कि किस Statement
के बाद कौनसा Statement Execute होगा |
उदाहरण के लिए
यदि जिस काम के लिए Statement लिखा गया है , वह
काम नहीं होता है तो फिर कौनसा Statement Execute होगा और
यदि वह Statement Execute हो जाता है तो फिर कौनसा Statement
होगा ? आदि |
No comments