Working with Character
Working with Character
जब हमें एक Single
Character पर प्रक्रिया करके विशेष Formatting प्राप्त करनी होती है , तब हमें निम्न Syntax द्वारा
Character Print करते है |
%WC
यहां W
Column की संख्या है और C Character प्रकार के
Data Type को Use करने का Control
String है | इसे
समझने के लिए हम निम्न Format में एक Character
को प्रिंट करने का प्रोग्राम बनाते हैं |
इस प्रोग्राम में
प्रथम Character
Column संख्या एक पर स्थित
है | दूसरा Character
अगली पंक्ति में Column संख्या 2 पर स्थित है , तीसरा है व चौथा Character अगली पंक्ति
में चौथा Column पर है |
फिर
यह Column
संख्या हर पंक्ति में उसी क्रम में कम होती जा रही है जिस क्रम में
बढ़ी थी | इस Format
को हम निम्न प्रोग्राम द्वारा प्राप्त कर सकते है |
Program
/*using of Character Formatting */
#include<stdio.h>
main()
{
char c='K';
printf("\n %c",c);
printf("\n %2c",c);
printf("\n %3c",c);
printf("\n %4c",c);
printf("\n %3c",c);
printf("\n %2c",c);
printf("\n %c",c);
getch();
}
Output
K
K
K
K
K
K
K
No comments