Sunday, March 16.

Header Ads

Colorful+Black+Friday+Discount+Leaderboard+Ad

Types of Functions

Muscle+Inc.+%25282%2529

.com/img/a/

Types of Functions

Function दो प्रकार के होते है

 

Predefined or Library Functions

ये वे Functions होते हैं जो “C” में पहले से बना कर रखे गए हैं | इन्हें लिखने की जरुरत नहीं होती है , बल्कि इन्हें सीधे ही उपयोग में लिया जा सकता है | जैसे printf() , scanf() , cos() , sin() आदि |

User Defined Functions

ये वे Functions होते हैं , जो User अपनी आवश्यकता के अनुसार बनाता है और विभन्न प्रोग्रामों में उपयोग में लेता है | किसी भी प्रोग्राम में main() एक अनिवार्य User Defined Function (UDF) होता है | हर “C” Program में Program Control सबसे पहले  इसी main() Function को खोजता है और इसी के Statement Block का Execution करता है | main() Function किसी भी प्रोग्राम में सिर्फ एक बार ही लिखा जाता है और बाकी के अन्य Functions main() Function से बाहर लिखे जाते हैं | main() भी एक UDF है | एक User Defined Function किसी भी अन्य User Defined Function में Call कर सकते हैं |

 

No comments

Post Top Ad

Post Bottom Ad