Storage Classes
Storage Classes
जब कोई Variable
मान प्राप्त करता है तो वह मान Memory में Store
होता है | “C”
में Variable की Value Store होने की दो Locations हो सकती है |
1. Main Memory
2. CPU Register
Variable के
मान को हम हमारी जरुरत के अनुसार इन दोनों में से किसी भी मनचाही जगह पर रख सकते
हैं | Variable के
मान को Memory में अलग – अलग जगह Store करने की Locations को ही “C” की
Storage Class कहते हैं |
“C”
Language में मुख्य रूप से चार Storage Class है
|
प्रोग्राम के Variable
का जो भाग वास्तव में Active रूप से प्रोग्राम
में Use हो रहा होता है , उसे Variable का Scope कहा जाता है और किसी Variable में Store मान कब तक Accessible रहेगा इसे Variable की Longevity कहते हैं | Variable
को भी हम तीन भागों में बाँट सकते हैं |
ये
Variable के Declaration पर निर्भर करता है |
No comments