Sunday, March 16.

Header Ads

Colorful+Black+Friday+Discount+Leaderboard+Ad
  • New Updates

    Pointer Expressions

    Muscle+Inc.+%25282%2529

    Pointer%20Expressions

    Pointer Expressions

    यह बात हमेंशा ध्यान रखें कि कभी भी Pointer की आपस में कोई Calculations नहीं होती है बल्कि इन Pointers में जिन Variables के Address होते हैं , उनके मानों की आपस में गणना होती है | जैसे

    
    int b,c,d;
    int *bp, *cp , *dp;
    bp = b;
    cp = c;
    dp = d;
    b = 6;
    c = 8;
    

    अब निम्न गणनाएं देखें

    
    
    d = *dp + *cp;
    
    

    इस Expression से d का मान d = 6+8 यानी 14 होगा |

    
    c = c + *cp;
    

    इस Expression से c का मान c = 8+8 यानी 16 हो जाएगा |

    
    *bp = c+b;
    

    इस Expression से b का मान b = 8+6 यानी 14 हो जाएगा |

    
    (float)*dp = (float)c/*bp;
    

    इस Expression से d का मान float में प्राप्त होगा और c का मान float में बदल जाएगा | उसके बाद b के मान 6 का c के मान 8 में भाग दिया जाएगा |  प्राप्त मान d में store हो जाएगा | इस प्रकार से Pointer Variable की भी Calculations होती है लेकिन उन Calculations का असर Pointer में Store Address पर नहीं होता बल्कि जिन Variables के Address Pointer में Store है उन Variables के मानों पर होता है |

    कोष्टक में लिखी गई Expressions पहले Calculations होती है क्योंकि कोष्टक को प्राथमिकता क्रम में सर्वप्रथम रखा गया है | Pointer के साथ भाग की क्रिया करते समय विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि यदि * व / के बीच Space ना रखा जाए तो Comment देने वाले चिन्ह / * में बदल जाता है और Program सही होते हुए भी Execute नहीं होता है |

     

     

    No comments

    Post Top Ad

    Post Bottom Ad