Header Ads

ad728
  • New Updates

    Introduction

     




    Introduction

    सभ्यता की सुरवात से ही मानव को information की जरुरत रही है | इसलिए वह समय – समय पर सूचनाओं को एकत्रित करने व उन सुचानों के आधार पर सही व उचित निर्णय लेने के नए व विकसित तरीके खोजता रहा है | सुचना की आवश्यकता व महत्व के कारण सबसे पहले अविष्कार कागज़ कलम हुआ |

    पहले सूचनाओं को मिटटी के बर्तनों पर चित्रात्मक रूप में व सब्दो के रूप में लिखा जाता था | फिर कागज़ व कलम के विकास से इन पर विभिन्न सूचनाओं को Store करके रखा जाने लगा और आज हम इन्हीं सूचनाओं को Computer पर Manage करते हैं |

    विभिन्न प्रकार के आकरों (Data) का संकलन (Collection) करना और फिर उन आकरों को विभिन्न प्रकार से वर्गीकृत (Classify) करके उनका विश्लेषण (Analyze) करना तथा उचित समय पर उचित निर्णय लेने की क्षमता प्राप्त करना, इस पूरी प्रकिया को Computer की भाषा में Data Processing करना कहा जाता है |




    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728