Data - Values or a Set of Values
Data
–Values or a set of Values
असिध्द तथ (Facts)
अंक (Figures) व सांख्यिकी (Statics) का वह समूह , जिस पर प्रकिया (Processing) करने पर ,
एक अर्थपूर्ण (Meaningful) सुचना (Information) प्राप्त (Generate) हो , Data कहलाता
है | Data , मान
या मानों का समूह (Value or set of values) होता है , जिसके
आधार पर (After Processing) हम निर्णय (Decision) लेते हैं |
इसे एक उधाहरण
द्वारा समझने की कोशीश करते है | संख्याऐ
(0
से 9 ) तक कुल दर ही होती है |
लेकिन
यदि इन्हें एक व्यवस्थित क्रम में रख दिया जाये तो एक सुचना Generate
होती है | इसलिए
ये संख्याऐ Data है |
अंग्रेजी भाषा
में Small
व Capital Letters के कुल 52 Characters ही होते
हैं , लेकिन यदि इन्हें एक सुव्यवस्थित क्रम में रखा जाये तो हजारों पुस्तके बन
सकती हैं | इसलिए ये Character
Data है |
Computer में
हम इन्ही दो रूपों में वास्तविक जीवन की विभिन्न बातों को Store करते हैं और उन पर Processing करके आवश्यकतानुशार information
Generate करते हैं | जैसे
किसी School
के विभिन्न Student की ये जानकारी Manage
करनी हो की किसी Class में कौन-कौन से Student
हैं , उनका Serial Number क्या है और वे किस Address
पर रहते हैं , तो ये सभी तथ्य असिध्द रूप में Express किया जाता है |
जब 0
से 9 तक के कुछ अंकों को एक समूह में
व्यवस्थित किया जाता है तब किसी एक Student का एक Serial
Number बन जाता है और जब विभिन्न Character को
एक समूह में व्यवस्थित किया जाता है, तब किसी Student का नाम
व Address बन जाता है |
ये
नाम व Address ही किसी Student की कुछ Information प्रदान करते हैं |
No comments