Sunday, March 16.

Header Ads

Colorful+Black+Friday+Discount+Leaderboard+Ad

Processing - Generating Results

Muscle+Inc.+%25282%2529
Processing+-+Generating+Results



Processing – Generating Results

Data जैसे कि अक्षर , अंक , संख्यकी (Statics) या किसी चित्र को सुव्यवस्थित करना या उनकी Calculation करना , Processing कहलाता है | किसी भी Processing में निम्न काम होते हैं |  

 

Calculation    किसी मान को जोरना , घटाना , गुना करना, भाग देना आदि |

Comparison      कोई मान बरा , छोटा , सुन्य Positive , Negative , बराबर है , आदि |

Decision Making    किसी Condition के आधार पर निर्णय लेना |

 

Logic            आवश्यकता परिणाम को प्राप्त करने के लिए अपनाया जाने वाला Steps का क्रम |

 

केवल अंकों की गणना  करना ही Processing नहीं कहलाता है | बल्कि किसी भी प्रकार के मान को जैसे की किसी Document में से गलतियों को खोजने की प्रकिया या कुछ नामों के समूह को आरोही (Ascending) या अवरोही (Descending) क्रम में व्यवस्थित करने की प्रक्रिया को भी Processing ही कहते है |

 

Computer में Keyboard से जो भी Data input किया जाता है , उस Data का तब तक कोई अर्थ नहीं होता है , जब तक की Computer द्वारा उस Data पर किसी प्रकार की कोई Processing ना की जाए | जैसे उदाहरण के लिए Computer में S, h , a , d , a , b ये छह: अक्षर अलग – अलग Input लिए जाते हैं | इसलिए ये सभी अक्षर Row Data  के समान है | Computer इन छह: अक्षरों पर Processing करके इन्हें एक क्रम में व्यवस्थित कर देता है और हमें “ Shadab “ नाम प्रदान करता है जो की एक अर्थपूर्ण सुचना (Information ) है |

 




No comments

Post Top Ad

Post Bottom Ad