Information - Processed Data
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEjTg2QH5v-TOYYIoUpHq79WmRjRLP2492HGhb9e6m8uqg0QCOPHhLraNYclsiG0ZKqc4rV6LIQ7KPwplw2Q-iXLzJwRMBbNpflZVQkNJnD6q-KeyfP0n4Ipk7-S2UDGNq5HItbHZTz7To4/w640-h480/Information+-Processed+Data.jpg)
Information – Processed
Data
जिस Data
पर Processing हो चुकी होती है , उसे Processed
Data या information कहते हैं |
दूसरे
शब्दों में कहें तो किसी Data पर Processing होने के बाद जो अर्थपूर्ण (Result) प्राप्त होते है
, उसे ही सुचना (information) कहते हैं |
एक
Processing
से Generate होने वाली किसी information
को हम किसी दूसरी Processing
में फिर से Data के रूप में उपयोग में लेकर नई
Information Generate कर सकते हैं और ये क्रम आगे भी जारी
रखा जा सकता है |
उदाहरण के लिए ‘R,
a , m, e, s, h, k, i, l , l, e, d , R, o, h, a, n’ ये Characters
हम अलग – अलग Input करते है |
Computer
पहले इन पर Processing करके Ramesh ,
killed , Rohan तीन शब्द बनाता है जो की हमारे लिए तीनों अलग
सूचनाओं को Represent ही करता है |
क्यूंकि Ramesh , Rohan व Killed तीनों ही शब्द एक Data के समान है जो Processing के कारण आपस में एक व्यवस्थित क्रम में Arrange होकर
एक सुचना प्रदान करते है Ramesh Killed Rohan.
सारांश में कहे
तो Computer
में हम सभी प्रकार की सूचनाओं को Data के आधार
पर Store करते हैं |
इन
Data
पर Processing करते हैं जिससे सुचनाऐ Generate
होती हैं और इन सूचनाओं के आधार पर हम निर्णय लेते हैं |
Data
वास्तव में कोई अंक अक्षर या चित्र हो सकता है |
Computer
में इन्ही मानो को manage किया जाता है |
यानि
Data
वास्तव में कोई मान या मानो का एक समूह होता है |
No comments