Sunday, March 16.

Header Ads

Colorful+Black+Friday+Discount+Leaderboard+Ad

Information - Processed Data

Muscle+Inc.+%25282%2529
Information+-Processed+Data

Information – Processed Data

जिस Data पर Processing हो चुकी होती है , उसे Processed Data या information कहते हैं | दूसरे शब्दों में कहें तो किसी Data पर Processing होने के बाद जो अर्थपूर्ण (Result) प्राप्त होते है , उसे ही सुचना (information) कहते हैं | एक Processing से Generate होने वाली किसी information को हम किसी दूसरी  Processing में फिर से Data के रूप में उपयोग में लेकर नई Information Generate कर सकते हैं और ये क्रम आगे भी जारी रखा जा सकता है |

उदाहरण के लिए ‘R, a , m, e, s, h, k, i, l , l, e, d , R, o, h, a, n’ ये Characters हम अलग – अलग Input करते है | Computer पहले इन पर Processing करके Ramesh , killed , Rohan तीन शब्द बनाता है जो की हमारे लिए तीनों अलग सूचनाओं को Represent ही करता है | क्यूंकि  Ramesh , Rohan Killed तीनों ही शब्द एक Data के समान है  जो Processing के कारण आपस में एक व्यवस्थित क्रम में Arrange होकर एक सुचना प्रदान करते है Ramesh Killed Rohan.

सारांश में कहे तो Computer में हम सभी प्रकार की सूचनाओं को Data के आधार पर Store करते हैं | इन Data पर Processing करते हैं जिससे सुचनाऐ Generate होती हैं और इन सूचनाओं के आधार पर हम निर्णय लेते हैं | Data वास्तव में कोई अंक अक्षर या चित्र हो सकता है | Computer में इन्ही मानो को manage किया जाता है | यानि Data वास्तव में कोई मान या मानो का एक समूह होता है |




No comments

Post Top Ad

Post Bottom Ad