What is a Computer
What is a Computer
Computer एक
ऐसी Electronic Machine है , जो निर्देशों के समूह ( जिसे Program
कहते है ) से नियंत्रण में Data या तथ्यों पर Processing
करके Information Generate करता है |
Computer में
Data को Accept करने और उस Data
पर Required Processing करने के लिए किसी Program
को Execute करने की क्षमता होती है |
ये
किसी Data
पर Mathematical व Logical क्रियाए करने में समक्ष होता है |
Computer
में Data को Accept करने
के लिए Input Devices होती हैं |
जबकि
Processed
Data यानी information को प्रस्तुत करने के
लिए Output Devices होती हैं |
Data
पर Processing का काम जिस Device द्वारा संपन्न होता है , उसे Central Processing Unit या CPU कहते हैं |
किसी भी Computer
की निम्नलिखत क्षमताए होती हैं |
1. User द्वारा Supplied Data
को Accept कर सकता है |
2. Input किये
गए Data को Computer की Memory में Store करके Required परिणाम
प्राप्त करने के लिए किसी Instructions के समूह यानी किसी Program
को Execute कर सकता है , जो की उस Input
किये गए Data पर Processing कर सकता है |
3. Data पर
Mathematical व Logical क्रियाओं (Operations)
को क्रियान्वित (Perform) कर सकता है |
4. User की
आवश्यकतानुशार Output प्रदान कर सकता है |
No comments