System - Group of Units to Solve a Problem
System-
Group of Units to Solve a Problem
Computer एक
System होता हैं |
जब
किस एक किसी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कई स्वतंत्र इकाइयां (Individual
Units) मिलकर काम कर रहें हैं , तो उन इकाईयों के समूह को System
कहा जाता है |
जैसे कोई School
एक System होता है जिसे School System कहा जाता है | Student
, Teacher पढ़ने से सम्बंधित विभन्न सामान Black Board, duster,
Bench, desk , Lecture desk , chalk आधी किसी School System की विभन्न इकाईयां हैं | यदि
इन में से किसी की भी कमी हो तो School अधूरा होता है |
इसी
तरह से Computer
भी एक System है , जिसके विभन्न अवयव जैसे की Monitor,
Mouse, Keyboard , CPU आदि होते हैं और ये सभी आपस में मिलकर किसी समस्या का एक
उचित समाधान प्रदान करते हैं |
No comments