Program and Software
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhiBRpeoiKkUHCx3xMM5HCPF-3rI8Up82PBycl4Pxlm6cVWdfUZIqqIMK4VfzBwmdtyLsxvpCCVeNBApKoEpRP4ZUPukplPuJTSgIsDpg1pofYRj48yaYi6NvEQGz9bJwUoK9s6LD-IS_E/s600/Program+and+Software.jpg)
Program
and Software
Computer Programming समझने से पहले हमें ये समझना होता है की Computer क्या
काम करता है और कैसे काम करता है | कंप्यूटर का मुख्य काम Data का Management करना होता है | आस – पास जो भी चीजें
हमें दिखाई देती है , Computer के लिए वे सभी Data है और एक Programmer को इन सभी चीजों को Computer
में Data के रूप में ही Represent करना होता है | Computer
केवल Electrical Signals या मशीनी भाषा को
समझता है | ये मशीनी भाषा
बायनरी रूप में होती है , जहाँ किसी बात को Binary Format में Computer में feed कर सके
, तो Computer हमारी बात को समझ सकता है |
Computer भाषा
वह भाषा होती है | जिसे
Computer
समझ सकता है , क्योंकी हर Computer भाषा की एक
Software होता है |
ये
Software
हमारी बात को Computer के समझने योग्य मशीनी
या Binary Format में Convert करता है |
Computer
को कोई बात समझाने के लिए उसे एक निश्चित क्रम में सुचनाऐ देनी होती
है , जिन्हें Instruction कहा जाता है |
जब किसी काम का
एक सुव्यवस्थित परिणाम प्राप्त करने के लिए Computer को
दिए जाने वाले विभन्न प्रकार के Instructions को एक समूह के
रूप में व्यवस्थित कर दिया जाता है , तो Instructions के इस
समूह को Program कहा जाता है |
Computer
इन दी गई Instructions के अनुसार काम करता है
और जिस तरह का परिणाम प्राप्त करने के लिए Program लिखा गया
होता है |
Computer में
हर Electrical Signal या उसके समूह को Store करके रखने की सुविधा देती है |
इन
Electrical
Signals के समूह को File . कहते है |
Computer में जो भी कुछ होता है वह file के रूप में होता है |
Computer
में दो तरह की फाइल होती है |
पहली
वह file
होती है जिसमे हम हमारे महत्वपूर्ण Data Store करके रखते है | इसे
Data
File कहा जाता है | दूसरी
File
वह File होती है , जिसमे Computer के लिए वे Instructions होती हैं , जो Computer
को बताती हैं की उसे किसी Data पर किस प्रकार
से Processing करके Result Generate करना
है | इस दूसरी प्रकार
की File
को Program File कहा जाता है |
हम विभन्न प्रकार
की Computer
Languages में Program Files ही Create करते है | जब
बहुत सारी Program Files मिल कर किसी समस्या का
सामाधान प्राप्त करवाती है , तो उन Program Files के समूह के
Software कहा जाता है |
Computer
Software मुख्यता दो प्रकार के होते है |
पहला
System
Software दूसरा Application software.
No comments