Header Ads

ad728
  • New Updates

    Memory


    Memory

    Memory Computer की Working Storage या कार्यकारी मेमोरी होती है | यह Computer का सबसे महतवपूर्ण भाग होता है | इसे RAM कहते हैं | इस में Process होने वाले Data और Data पर Processing करने के Program के Instructions होते हैं , जिन्हें Control Unit ALU में Processing के लिए Registers में भेजता है | Processing के बाद जो सुचनाऐ या Processed Data Generate होते है , वे भी Memory में ही आकार Store होते हैं |

    Memory में Data को संग्रह करने के लिए कई Storage Locations होती है | हर Storage Location एक Byte की होती है और हर Storage Location का एक पूर्णाक Number होता है जिसे उस Memory Location का Address कहते है |

    हर Storage Location की पहचान उसके Address से होती है | 1Byte की RAM में एक ही Character Store हो सकता है और इसमें सिर्फ एक ही Storage Location हो सकती है | इसी तरह 1KB की RAM में 1024 Storage Locations हो सकती है और इसमें 1024 अक्षर Store हो सकते हैं | जो Memory  जितने Byte की होती है उसमें उतने ही Charaters Store हो सकते हैं और उसमे उतने ही Storage Locations हो सकती है |

    जिस तरह से किसी शहर में ढेर सारे घर होते हैं और हर घर का एक Number होता है | किसी भी घर की पहचान उसके घर के Number से भी हो सकती है | उसी तरह से Memory में भी विभन्न Storage Cell होते हैं जिनका एक Unique Number होता है | हम किसी भी Storage Cell को उसके Number से पहचान सकते हैं और Access कर सकते हैं | हर Storage Cell के इस Unique Number को उस Storage Cell का Address कहते हैं |

    जिस तरह से हम किसी घर में कई तरह के सामान रखते हैं और जरुरत होने पर उस घर से उस सामान को प्राप्त करके काम में लेते हैं , उसी तरह से Memory में भी अलग – अलग Storage Cells में हम अपनी जरुरत के अनुसार अलग – अलग मान Store कर सकते है और जरुरत परने पर उस Data को प्राप्त के काम में ले सकते हैं |

     



    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728