Header Ads

ad728
  • New Updates

    Block Structure of C Program



    Block Structure of “C” Programs

    Layout Structure of “C “ Programs

    1. /* comment about the program */

    2. Including the Header Files

    3. global Variables Declaration

    4. main( )

    5. {

    6.              Local Variable Declaration

    7.              Necessary Statements

    8.  }

    9.  Sub Program Functions

         Function 1

         Function 2

         …………

         …………

         Function n

     

    1. Documentation Section

    प्रोग्राम के इस भाग में हम प्रोग्राम से सम्बंधित कुछ बिंदु टिप्पणी के रूप में लिखते है , ताकि प्रोग्राम किस कारण से बनाया गया है और प्रोग्राम कि विशेषता क्या है , ये बताया जा सके |

    2. Link Section

    यहाँ पर हम ‘सी ‘ प्रोग्राम कि उन हेडर फाइलो को डीक्लेयर करते है , जिनकी हमारे प्रोग्राम में आवश्यकता है |

    3. Definition Section

    यहाँ उन वेरियेबल को डीफाईन किया जाता है जिनका प्रोग्राम में सीधे ही उपयोग हो सकता हो | ये एक तरह से स्थिरांक होता है इसे ग्लोबल भी कह सकते है |

    4. Global Declaration Section

    जिस किसी वेरियेबल को इस स्थान पर डीक्लेयर कर दिया जाता है , उस वेरियेबल को प्रोग्राम में कहीं भी उपयोग में लिया जा सकता है |

    5. Main ( ) Function Section

    यह फंक्शन हर ‘ सी ‘ प्रोग्राम में होता है | कम्पाईल करते समय Program Control हमेशा main ( ) function को ही ढूढता है | हर ‘ सी ‘ प्रोग्राम में सिर्फ एक ही main ( ) Function हो सकता है व हर ‘ सी ‘ प्रोग्राम में main ( ) Function का होना जरुरी होता है क्योंकि Program का Execution हमेशा main ( ) Function से ही शुरू होता है |

    6. {  Opening Parenthesis

    Main ( )  Function मिलने के बाद प्रोग्राम का Execution इसी मझले कोष्ठक से शुरू होता है |

    7. Declaration Part

    प्रोग्राम   में काम आने वाले सभी वेरियेबल्स कोस्टेंट , एरे आदि को यही पर डीक्लेयर करना होता है | यहाँ पर हम जिसे भी डीक्लेयर करते है , उसके लिए ‘ सी ‘ प्रोग्राम Execution के समय मेमोरी में जगह बना देता है , जिन्हें बाद में अपनी आवश्यकता के अनुसार उपयोग में लिया जाता है |

    8. Executable Part

    यहाँ पर प्रोग्राम के वे सभी Statement होते है , जिनके द्वारा हम प्रोग्राम से कोई परिणाम प्राप्त करना चाहते है | यही वह भाग होते है जहां से user के लिए Interface का काम शुरू होता है |

    9. } Closing Parenthesis

    प्रोग्राम में दूसरे मझले कोष्ठक का प्रयोग वहां करते है , जहां प्रोग्राम का अंत करना होता है |

    Sub Program Section

    Function 1

    Function 2

    ………

    ……….

    Function n

     

    प्रोग्राम के इस भाग में User डीफाईन फंक्शन होते है | एक main ( )  प्रोग्राम में main ( ) Function तो एक ही होता है लेकिन User Define Function आवश्यकता के अनुसार कई हो सकते है |




     


     

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728