Header Ads

ad728
  • New Updates

    Characteristics of a Good Program


    Characteristics of a Good Program

    प्रोग्राम लिखते समय हमें कई बिंदुओं को ध्यान में रखना होता है | इसमें से कुछ खास बिंदुओं निम्नानुसार है ;

     

    1. (Reliability) विश्वशिनीयता

    यह जरुरी है कि प्रोग्राम बिना किसी व्यवधान के वही काम करे जिसके लिए उसे बनाया गया है | माना कि हमने एक ऐसा प्रोग्राम बनाया जिसमे किसी भिन्नात्मक संख्या का हर कोई वेरियेबल है , जो घटते – घटते अंत में सुन्य हो जाता है | ऐसी दशा में संख्या का भागफल अनन्त हो जाएगा क्योंकि किसी भी संख्या में सुन्य का भाग देने पर भागफल अनन्त प्राप्त होता है , जिससे प्रोग्राम सही परिणाम नहीं देगा | इस प्रकार कि गलतियों का ध्यान रखना चाहिये |

    2. (Flexibility) लचीलापन

    प्रोग्राम इस तरह का होना चाहिये कि जब भी भविष्य में कभी जरुरत परे , तो उसमे नया कुछ जोरा जा सके या अनावश्यक चीजों को हटाया जा सके | इसे प्रोग्राम की Maintainability कहा जाता है | जैसे की किसी प्रोग्राम में 20 वर्षों का ब्याज निकालने की व्यवस्था है , तो उसमें यह ऐसी सुविधा होनी चाहिये की आवश्यकता होने पर कुछ फेर बदल करके 25 वर्षों का ब्याज भी निकाला जा सके |

    3. (Portability)

    प्रोग्राम इस तरह लिखा होना चाहिये कि एक Computer पर Develop किया गया program बिना फिर से Compile किये हुए किसी दूसरे Computer पर भी आसानी से Execute हो सके |

    4. (Readability) सुपाठ्यता

    प्रोग्राम में जगह – जगह पर कई ऐसी टिप्पणियां होनी चाहिये जिससे प्रोग्राम का Flow व प्रोग्राम का उददेश्य पता चलता रहे |

    5. (Performance )

    प्रोग्राम द्वारा कम से कम समय में अच्छा से अच्छा परिणाम प्राप्त होना चाहिये |


     




    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728