Compiler and Interpreter
Compiler and
Interpreter
Compiler व Interpreter भी High Level Program Codes को मशीनी भाषा में बदलने का काम करता हैं लेकिन दोने के काम करने के तरीके में कुछ अंतर है | Compiler पूरे Program को एक ही बार में मशीनी भाषा में बदल देता है व सभी Errors को Debug करने के बाद Executable Program File Provide करता है , जो की एक Machine Language Code File होती है | इस Machine Language Code File को फिर से Compile करने की जरुरत नहीं होती है | जबकि Interpreter प्रोग्राम की हर लाइन को हर बार मशीनी कोड में बदलता है जिससे एक Interpreted Program को हर बार Run करने के लिए Interpret करना जरुरी होता है | HTML Code File Interpreted Program का एक उदाहरण है , जिसे हर बार Run होने के लिए Web Browser Interpreter की जरुरत होती है |
No comments