Hardware Programming
Hardware Programming
इस Programming के अन्तर्गत Computer के Hardware यानि Computer के Motherboard पर
लगाये गए विभिन्न प्रकार के Chips व Computer से जुरे हुए अन्य विभन्न प्रकार के Peripherals
जैसे की Keyboard , Mouse , Speaker , Monitor , Hard Disk ,
Floppy Disk , CD Drive आदि को एक Check करने
व Control करने के लिए हर Mother Board एक BIOS Chip लगाई जाती है |
इस
BIOS
Chip का मुख्य काम Computer को ON करते ही वभिन्न प्रकार के Devices को Check करना होता है |
यदि
Computer
के साथ जूरी हुई कोई Device ढंग से काम नहीं
कर रही है , तो BIOS User को विभिन्न प्रकार की Error
Messages देता है |
BIOS Chip के अंदर ही प्रोग्राम को लिखने का
काम BIOS बनाने वाली Company करती
है | इसे Hard
Core Programming या Firmware कहा जाता है |
Hardware
Programming Chip को बनाते समय ही उस में Programming कर दी जाती है | किसी
भी Computer
के Motherboard पर लगी BIOS Chip यदि खराब हो जाए , तो Computer किसी भी हालत में काम
करने लायक अवस्था में नहीं आ सकता यानी Computer कभी Boot
नहीं होता |
No comments