Software Programming
Software Programming
Computer को
काम करने लायक अवस्था में लाने के लिए जिस Software को बनाया
जाता है , उसे Operating System Software कहा जाता है |
BIOS
Chip का काम पूरा होने के बाद Computer का
पूरा Control Operating System Software के पास आ जाता है |
Computer
के पास BIOS से Controlling आने के बाद सबसे पहले Memory में Load होने वाला Software Operating System
Software ही होता है | इसे
Master
Software भी कहते है |
आज विभन्न प्रकार
के Operating
System Software बन चुके हैं जैसे DOS, Windows , OS/2,
WRAP, UNIX, LINUX आदि |
इन
सभी Software
का मुख्य काम Computer को Boot करके User के काम करने योग्य अवस्था में लाना होता
है |
दूसरी Programming
वह Programming होती है , जिससे Computer
हमारी बात को समझता है और हमारी इच्छानुसार काम करके हमें परिणाम
प्रदान करता है | इन्हें
Application
Software कहा जाता है |
हम किसी भी Operating
System के लिए किसी भी भाषा में जब कोई Program लिखते हैं, तो वास्तव में हम Application Software ही
लिख रहे होते हैं | Application
Software का मुख्य काम किसी विशेष समस्या का समाधान प्रदान करना
होता है | MS-Office , Corel-Draw
, Page Maker , Photoshop आदि
Application Software के उदाहरण हैं , जो हमें किसी
विशेष समस्या का सामाधान प्रदान करते हैं |
जैसे
यदि हमें Photo Editing से सम्बंधित कोई काम करना
हो तो हम Photoshop जैसे किस Application Software को उपयोग में लेते हैं |
No comments