Header Ads

ad728
  • New Updates

    Data and Data Types


    Data and Data Types

    मान या मानो के समूह Computer के लिए Data होता है | Real World में भी Data ( मान या मानों का समूह [ value or set of values ]) कई प्रकार के होते है | जैसे किसी व्यक्ति की उम्र को हम संख्या के रूप में दिखाते है , जबकि उस व्यक्ति के नाम को Characters के समूह के रूप में परिभाषित करते है | इसी Concept के आधार पर “C” Language में भी विभन्न प्रकार के Data को Store करने के लिए विभन्न प्रकार के Data Types के keywords को Develop किया गया है |

    यदि गौर किया जाए तो वास्तव में Data केवल दो तरह के ही होते है | या तो Data Numerical होता है , जिसमे केवल आंकिक मान होते है और इनके साथ किसी न किसी प्रकार की Calculation को Perform किया जा सकता है या फिर Alphanumerical जो की  Characters का समूह होते है , जिनके साथ किसी प्रकार की किसी Calculation को Perform नहीं किया जा सकता |

    C language में भी Data को Store करने के लिए दो अलग अलग तरह के Data Types  में विभाजित किया गया है , जिन्हें क्रमशः Primary ( standard ) Data Types Secondary ( Abstract or Derived )  Data Type कहा जाता है | Primitive Data Type Standard Data Type होते है , जबकि Derived या Abstract Data Type Primitive Data Type पर आधारित होते है | फिर जरुरत के अनुसार इन दोनों Data Types को भी कई और भागों में बांटा गया है |


     


    किस भी Identifier या Constant को Define करने से पहले यह निश्चित करना जरुरी होता है की वह Identifier ( Variable , Array , Constant  आदि ) किस तरह का मान Store करेगा |

    यानी यदि हमें छोटी संख्या को Computer में store करना हो तो हमें int प्रकार के Data Type को Identifier को Use करना होता है , जबकि यदि हमें बड़ी संख्या को Computer में Store करना हो तो हमें long प्रकार के Data Type का Identifier use करना होता है |

    इसी तरह से यदि हमें Computer में केवल एक Character को Store करना हो तो हम Char प्रकार के Data Type को use करते है ,  जबकि यदि हमें पता ही न हो की हम किस प्रकार को Computer  में Store करेगे तो हम void  प्रकार का identifier declare करते है | यानी हमें किस प्रकार के मान को किस प्रकार के Data type के Identifier में Store करना है, यह बात Program की Requirement पर निर्भर करता है |

    “C” Language हमें विभन्न प्रकार के Data Types को अलग – अलग  Store manage करने की सुविधा इसलिए Provide करता है , ताकि सारा काम Systematically हो सके और प्रोग्राम को विश्वसनीय व तेजी से Run होने वाला बनाया जा सके | “सी” भासा में कुल चार तरह के Fundamental Data Types है |  

     



    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728