Header Ads

ad728
  • New Updates

    Integer



    Integer

    जब प्रोग्राम में सिर्फ पूर्णांक संख्याओं को Store करने के लिए ही Memory Reserve करनी होती है , तब Identifier को Integer प्रकार का Declare किया जाता है | इसमें भिन्नाक संख्याओं नहीं हो सकती है | किसी Variable को Integer प्रकार का declare करने के लिए Identifier के नाम के साथ int keyword का प्रयोग करके “C” Compiler को बताया जाता है  की वह Identifier केवल पूर्णांक संख्याओं को ही Memory में Store कर सकेगा | int प्रकार के Identifier में हम दोनों तरह के मान रख सकते है |

    जब हम किसी Identifier को Declare करते समय किसी भी Modifier को प्रयोग नहीं करते है , तब Create होने वाला Identifier By Default Signed होता है | इसलिए यदि हमें ऐसे मान को Store करने के लिए Identifier Create करना हो , जो Positive या Negative किसी भी प्रकार के मान को store करने के लिए Identifier Create करना हो , तो हमें Signed Keyword का प्रयोग करने की जरुरत नहीं होती है , लेकिन यदि हमें केवल Positive मान को Store करने के लिए ही Identifier Create करना हो , तो उस स्थिति में हमें Data Type के साथ Unsigned Modifier का प्रयोग करना जरुरी होता है |

     

     



    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728