Header Ads

ad728
  • New Updates

    Int or Signed Int

     


    int or signed int

    यदि हम 16-Bit Compiler का प्रयोग करते है , तो इस प्रकार का Identifier Memory में 2 Byte का Storage Space Reserve करता है जबकि यदि हम 32-bit का Compiler Use करते है तो इस प्रकार 4 Bytes का Storage Space Reserve करता है | int प्रकार का identifier 16- bit Compiler Use करने पर -32768 से 32767 मान तक की संख्या को स्टोर कर सकता है |

    जब Identifier के साथ – चिन्ह होता है या संख्या का मान ऋणात्मक हो सकता है , तो Identifier के साथ signed int लिखते है | जैसे signed int total लेकिन यदि हम signed keyword का प्रयोग नहीं करते है तो भी int प्रकार का Identifier Negative Values को Hold कर सकता है | इस प्रकार के Data को Memory Space Allocate करने के लिए हमें निम्नानुसार Declaration करना होता है |

     

    signed int bankDues     or   int bankDues




    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728