Arithmetic Operators
इनका उपयोग गणित
के संख्यात्मक मानो की गणना करने के लिए किया जाता है |
इन
Operators
की कुल संख्या पांच होती है , जो की निम्नानुसार है |
// A=10 ,
B=3 , C=?
----------------------------------------------------
1.
Addition Operator (+)
ये Operator दो Operands को जोड़ कर उनका योगफल Return करता है | जैसे
C=A+B
C=10+3
C=13
2.
Subtraction Operator ( - )
ये
Operator
पहले Operand के मान में से दूसरे Operands के मान को घटाने
पर प्राप्त होने वाले घटना या घटाफल को Return करता है |
जैसे
C=A-B
C=10-3
C=7
3.
Multiplication Operator ( * )
ये Operator दोनों Operands के मानो को गुना करके प्राप्त होने
वाले गुणनफल को Return करता है |
जैसे
|
C=A*B
C=10*3
C=30
4.
Division Operator ( / )
ये Operator पहले Operands के मान में दूसरे Operand के मान का भाग देकर प्राप्त होने वाले भागफल को Return करता है | जैसे
C=A/B
C=10/3
C=3
5.
Modules OR Remainder Operator (%)
ये Operator पहले Operands के मान में दूसरे Operands के मान में दूसरे Operand के मान का भाग देकर
प्राप्त होने वाले शेषफल को Return करता है |
जैसे
C=A%B
C=10%3
C=1
No comments