Assignment Operator
Assignment Operator
किसी भी Program
में हमें विभन्न प्रकार के Identifier को समय –
समय पर विभन्न प्रकार के मान Initialize या Assign करने की जरुरत पड़ती है | इस
जरुरत को पूरा करने के लिए हमें जिस Operator का
प्रयोग करना होता है , उसे Assignment Operator कहते है |
हालाकि Assignment
Operator तो केवल एक ही है , लेकिन इसे कई अन्य तरीकों से भी Use
कर सकते है | Assignment
Operator को जिन अन्य तरीकों से Use किया जाता
है , उन तरीकों को Short Hand तरीका कहा जाता है |
“C”
Language में निम्नानुसार 6 तरीकों से किसी भी
Assignment Operator का प्रयोग किया जा सकता है |
कई बार हमें ऐसी जरुरत होती है , जिसमें किसी एक ही Identifier के मान के साथ किसी प्रकार की प्रक्रिया करने के बाद Generate होने वाले मान को वापस उसी Identifier में Store करना होता है | इस प्रकार का काम करने के लिए हम Short Hand Assignment Operator का प्रयोग करते है |
उदाहरण के लिए
मानलो कि किसी Identifier A का मान 10 है और हम चाहते है कि इस Identifier में 20 जोड़ कर प्राप्त होने वाले मान 30 को फिर से Identifier
A में ही Store कर दिया जाये |
इस
काम को पूरा करने के लिए सामान्यतया हमें निम्नानुसार Statement
लिखना होता है |
A = A+20;
इसी Statement
द्वारा पुरे होने वाले काम को यदि हम और छोटे रूप में लिखना चाहें , तो निम्नानुसार लिख
सकते है |
A+=20;
ये Statement
भी वही काम करता है , जो पिछला वाला Statement कर रहा है | यानी
A
के मान में 20 जोड़ कर प्राप्त होने वाले मान 30
को फिर से A में Store कर
देता है | इसी तरह से हम
अन्य Assignment
Operator का भी प्रयोग कर
सकते है |
No comments