Header Ads

ad728
  • New Updates

    Increment and Decrement Operator


    Increment and Decrement Operator

    कई बार हमें हमारे Program में क्रम से एक – एक बदने या घटने वाली संख्याओं को Generate करने की जरुरत पड़ती है | इस प्रकार की जरुरत को पूरा करने के लिए हमें Increment (++) या Decrement (--) Operators का प्रयोग करना पड़ता है | Variable के साथ इनकी दिशा बदल देने से इनके स्वाभाव में परिवर्तन आ जाता है |

    जब किसी Variable के मान में क्रम से कोई संख्या जोड़ कर वापस उसी Variable में Store कर देते है , तो उस Variable का मान उस जोड़ी गई संख्या के अनुसार उसी क्रम में बढ़ता जाता है , इस प्रक्रिया को Variable का Increment होना कहते है |

    उदाहरण के लिए माना एक Variable X=0 है और हम चाहते है कि इसका मान क्रम से एक – एक बढता जाए | इस जरुरत को पूरा करने के लिए हम निम्नानुसार Statement लिख सकते है |

    X=X+1

    हम इसी Statement को X=X+1 लिखने के बजाये संक्षिप्त रूप में X++ भी लिख सकते है |

    इसी तरह से जब Variable के मान में से क्रम से कोई संख्या घटा कर प्राप्त मान वापस उसी Variable में Store कर देते है , तो इस प्रक्रिया को Variable का Decrement होना कहते है |

    उदाहरण के लिए  माना X=10 है व हम क्रम से X का मान 1 कम करना चाहते है | इस जरुरत को पूरा करने के लिए हम निम्नानुसार Statement लिख सकते है |

    X=X-1

    हम इसी Statement को X=X-1 लिखने के बजाये संक्षिप्त रूप में   X-- भी लिख सकते है |

    जब  हमें किसी Variable के मान को एक – एक के क्रम में ही बढाना या घटाना होता है , या एक – एक के क्रम में ही Increment या Decrement करना होता है , तब हम जिन दो Operators को Use करते है , उन्हें Increment (++) व Decrement (- -) Operator कहते है |

     

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728