Exponent Form
Exponent Form
जब हम किसी
संख्या को घातांक के रूप में Computer में Represent
करते है , तो उस प्रकार की संख्या को Exponent Form Floating
Point Constant कहा जाता है |
ऐसे
संख्या के हमेशा दो भाग होते है |
1) Mantissa
2) Exponent
इस तरीके का प्रयोग करके बड़ी – बड़ी संख्याओं को घातांक के रूप में दर्शाया जाता है | जैसे 1200000000 को घातांक रूप में हम इस तरह भी लिख सकते है | 1200000000 = 1.200000000 * 1010 जहाँ 1.2 Mantissa वाला भाग होगा व 1010 Expand वाला भाग हो जाएगा | किसी भी Fractional Form मान को Exponent Form में Convert करने के लिए निम्न सूत्र का प्रयोग कर सकते है
इस तरह से किसी
भी संख्या को घातांक रूप प्राप्त किया जा सकता है |
यदि
घातांक घनात्मक हो तो +e या +E आता है अन्यथा –e या –E आता है
| इस प्रकार का Literal
किसी Constant Identifier को Assign करने के लिए हम निम्नानुसार Declaration कर सकते है |
const float lightSpeed
= 3.0 +E10;
इस Statement
में 300000000.00 एक Exponent Form Literal
है |
No comments