Rules for Representing Real Constants in a PROGRAM
Rules for Representing
Real Constants in a PROGRAM
किसी Program
में जब भी हम किसी Real Constant मान को Represent
करते है , तब हमें कुछ नियमों का ध्यान रखना होता है |
किसी
Real
Constant को Represent करने के नियम
निम्नानुसार है :
• किसी भी Real
Constant में कम से कम एक Digit का होना जरुरी
होता है |
• किसी Real
Constant में हमेशा एक दसमलव होता है और दसमलव के बाद कम से कम एक Digit
का होना जरुरी होता है |
• Real
Constant भी Positive या Negative किसी प्रकार का हो सकता है |
• यदि किसी Real
Constant के साथ जब किसी चिन्ह का प्रयोग नहीं किया गया होता है, तब By Default वह
Real Constant एक Positive Real Constant होता है |
• किसी Real
Constant में अंकों को अलग करने के लिए Blank Space या Comma का प्रयोग नहीं किया जा सकता है |
इन नियमों को
ध्यान में रखते हुए ही हमें हमारे Program में
किसी Integer Constant को Represent करना
होता है | इनमें से किसी भी
नियम को Avoid
करने पर “C” का Compiler Compiler Time Error Generate करता है |
हम जिस किसी भी
रूप में जो भी स्थिर Real मान Represent करते है , वह मान Real Literal या Real
Constant कहलाता है | उदाहरण
के लिए आगे दिए जा रहे सभी मान Real Constant मान है |
हम किसी Literal
को सामान्य Form में Store करके उसे किसी भी दूसरे Form में भी Display करवा सकते है | उदाहरण
के लिए यदि हम किसी Integer मान Decimal
Form में Store करते है , तो उस मान को Display
करवाते समय %d , %i , %o
या %x Control Strings का प्रयोग करके Decimal
, Octal या Hexadecimal Form में Display
करवा सकते है |
No comments