Sunday, March 16.

Header Ads

Colorful+Black+Friday+Discount+Leaderboard+Ad

Punctuation

Muscle+Inc.+%25282%2529

 

Punctuation

Punctuation

कुछ Special Symbols प्रयोग प्रोग्राम में शब्दों व वाक्यों को अलग करने के लिए किया जाता है | इन्हें Punctuation या Separator कहते है | इसका मुख्या काम Program के एक Statement को दूसरे Statement व एक हिस्से के दूसरे हिस्से से अलग करने का होता है |

[ ] Array की Size Define करने में उपयोग होता है |

{ } सभी Functions के Executable Code इन्ही कोष्टकों के बीच लिखे जाते है |

( ) ये चिन्ह बताता है की use हो रहा Statement एक Function है |

 ,  इसे Separator की तरह  use  करते है |

 ;  हर Executable Statement का अंत Semicolon से ही होता है |

 :  Label Statement में Use होता है |

 * Pointer Variable के साथ Use होता है |

 # Preprocessor Directive है |

 

इन विभन्न प्रकार के चिन्ह का प्रयोग हमें समय – समय पर जरुरत के आधार पर करना पड़ता है | उदाहरण के लिए जब भी हमें Header Files को Include करना होता है , हम # Preprocessor Directive का प्रयोग करते है | जब हम कोई नया Function Define करते है या किसी Function को Call करते है , तब हमें Function के साथ ( ) Braces का प्रयोग करना होता है |

जब हम कोई Function Define करते है , तब इस कोष्टक के बीच में Argument List को Specify किया जाता है , और इसके बाद Semicolon का प्रयोग नहीं किया जाता है , जबकि किसी Function को Call करते समय हमें इस कोष्टक में Argument Pass करना होता है , और कोष्टक के बाद Statement का अंत दर्शाने के लिए Semicolon का प्रयोग करना जरुरी होता है |

ठीक इसी तरह से किसी भी Function के Body की सुरुआत व अंत को Represent करने के लिए Opening Closing Curly Braces { } का प्रयोग किया जाता है इन Braces के बीच लिखे गए Statements के समूह को Block Statements भी कहा जाता है | Block Statement की विशेषता ये होती है , की या तो Block के सभी Statement  Executes होते है या फिर एक भी Statement Executes नहीं होते  है |

 

 


No comments

Post Top Ad

Post Bottom Ad