Relational Operator
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhrAC6adb8P9OJITSoEXTZdwQ5P-6VlADQzbbhxynX5mCh6bXSmyhIE6sYXZ8HjXZOxUNsgcSXcFFhs43vOrHG3LoJ_bzJu_jLvtA4XxYq50KzlU3fZsmd0hHIllWvup3R8Ek0Q-zBC59U/s600/Relational+Operator+header.jpg)
Relational Operator
Real World यानी वास्तविक जीवन में भी हम हमेशा देखते है की हर काम के साथ किसी ना
किसी तरह की कोई शर्त जरुर Associated होती है |
उदाहरण
के लिए लोग आसानी से चल सकें , इसके लिए Road बनाया
जाता है | लेकिन लोग रोड के
बीच में नहीं चल सकते है | रोड
पर चलने के साथ शर्त ये है की लोगों को हमेशा Road के Left
Side में ही चलना चाहिए |
ठीक इसी तरह से
जब हम कोई Program Develop करते है , तब हमेशा ये
जरुरी नहीं होता है की विभन्न प्रकार के काम करने के लिए सभी Statements को एक क्रम में ही Execute करना होगा |
कई
बार ऐसी परिस्थितियाँ होती है , जिनमें किसी एक परिस्थिति में किसी एक Statement
को Execute करना होता है , जबकि दूसरी
परिस्थिति में किसी अन्य Statement को Execute करने की जरुरत होती है |
यानी शर्त (
Condition ) के आधार पर एक ही Program में एक
ही Control को एक Statement से दूसरे Statement
पर भेजने की जरुरत पड़ सकती है |
ठीक
इसी तरह से किसी एक ही Statement को किसी विशेष
परिस्थिति ( Condition ) में बार – बार Execute करना पड़ सकता है | Programming
में इस प्रकार की Situations को Handle
करने के लिए कुछ अन्य Operators को Define
किया गया है , जिन्हें Relational Operators कहते
है |
जब प्रोग्राम में
किसी शर्त के आधार पर दो अलग Statements को Execute
करने की जरुरत होती है, जहां पहली स्थिति में किसी एक Statement
को Execute करना होता है , जबकि दूसरी स्थिति
में किसी दूसरे Statement को Execute करना
होता है , तब इस परिस्थिति में दो अलग मानो की आपस में तुलना कने पर यदि पहली Condition
सही होती है , तो पहले Statement को Execute
किया जाता है , जबकि पहली Condition गलत होने
की स्थिति में किसी दूसरे Statement को Execute किया जाता है |
जब Program
में किसी Condition के आधार पर Execute
होने वाले Statements का चुनाव करना होता है ,
तब Condition को Specify करने के लिए
हम इन Relational Operator का प्रयोग करते है |
किसी
प्रोग्राम में इन Operators का प्रयोग करके
हम ये पता लगाते है की कोई Condition सही है या नहीं |
यदि
Statement
सही (True ) होती है , तो ये Operators ! Return करते है और यदि Conditions
सही नहीं होती है (False) तो ये Operators
0 Return करते है | Relational
Operators निम्न है |
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh6f6HU4fvbNOzJV8Wh1uxECxEp0o8mantZhui56YlrqCEcKDO6JlgpGbCE0Q2AHbvjcW40R7VINc5WLQ_R96TLx8Q2Pxc1nsuyPJ9j2u8NfN3k9C7sNLekqJR7FY5wDRiOfAmXUWVLHOo/w640-h332/Relational+Operator.jpg)
No comments