Header Ads

ad728
  • New Updates

    Relational Operator


    Relational Operator

    Real World यानी वास्तविक जीवन में भी हम हमेशा देखते है की हर काम के साथ किसी ना किसी तरह की कोई शर्त जरुर Associated होती है | उदाहरण के लिए लोग आसानी से चल सकें , इसके लिए Road बनाया जाता है | लेकिन लोग रोड के बीच में नहीं चल सकते है | रोड पर चलने के साथ शर्त ये है की लोगों को हमेशा Road के Left Side में ही चलना चाहिए |

    ठीक इसी तरह से जब हम कोई Program Develop करते है , तब हमेशा ये जरुरी नहीं होता है की विभन्न प्रकार के काम करने के लिए सभी Statements को एक क्रम में ही Execute करना होगा | कई बार ऐसी परिस्थितियाँ होती है , जिनमें किसी एक परिस्थिति में किसी एक Statement को Execute करना होता है , जबकि दूसरी परिस्थिति में किसी अन्य Statement को Execute करने की जरुरत होती है |

    यानी शर्त ( Condition ) के आधार पर एक ही Program में एक ही Control को एक Statement से दूसरे Statement पर भेजने की जरुरत पड़ सकती है | ठीक इसी तरह से किसी एक ही Statement को किसी विशेष परिस्थिति ( Condition ) में बार – बार Execute करना पड़ सकता है | Programming में इस प्रकार की Situations को Handle करने के लिए कुछ अन्य Operators को Define किया गया है , जिन्हें Relational Operators कहते है |

    जब प्रोग्राम में किसी शर्त के आधार पर दो अलग Statements को Execute करने की जरुरत होती है, जहां पहली स्थिति में किसी एक Statement को Execute करना होता है , जबकि दूसरी स्थिति में किसी दूसरे Statement को Execute करना होता है , तब इस परिस्थिति में दो अलग मानो की आपस में तुलना कने पर यदि पहली Condition सही होती है , तो पहले Statement को Execute किया जाता है , जबकि पहली Condition गलत होने की स्थिति में किसी दूसरे Statement को Execute किया जाता है |

    जब Program में किसी Condition के आधार पर Execute होने वाले Statements का चुनाव करना होता है , तब Condition को Specify करने के लिए हम इन Relational Operator का प्रयोग करते है | किसी प्रोग्राम में इन Operators का प्रयोग करके हम ये पता लगाते है की कोई Condition सही है या नहीं | यदि Statement सही (True  ) होती है , तो ये Operators ! Return करते है और यदि Conditions सही नहीं होती है (False) तो ये Operators 0 Return करते है | Relational Operators निम्न है |


    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728