Case Sensitive
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhN3PFiLpVQs3714jjFqmElChrUvlOkqP08thaJPC0kkxUj4D6641m_wQ9R-g8kf2CXiD-73kRAvnB5CHlK38iDSCuF1TRGyLG0oMly1FTdX0e5pscepVFu_-4vOehigYo3-d-zTYofPMY/w640-h480/Case+Sensitive.jpg)
Case Sensitive
PHP भी “C”
कि तरह ही एक Case Sensitive Programming Language है | यानी
“C”
Language में भी विभन्न User Defined Identifier Names Case
Sensitive होता है | लेकिन
PHP
में सबकुछ Case Sensitive नहीं होता |
उदाहरण
के लिए User
Defined Classes व Functions के नाम Case
Sensitive नहीं होते |
इसी
तरह से PHP
में पहले से बने हुए Built – In Functions , Classes आदि तथा Keywords Case Sensitive नहीं होते और हम इन्हें निम्नानुसार किसी भी तरह से लिख सकते
हैं |
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiU96AxvX_3WmzbjveuWQKdRUc1BubKXsWJeg_UWib0Dg1dd0Xp8AaZx8W0QDvWiGVrTh5sE_GMG_Hz6SplVCx_aCnCSYxOyd_dX7E4mMTyBONkWebwtw8a4heONGIUUXbJzVjPI3ZgYLM/w640-h430/case.jpg)
उपरोक्त चारों Lines
में हमें print Function को चार अलग तरीकों से
लिखा है , लेकिन ये चारों Statements PHP Parser पर बिना
किसी परेशानी के Execute हो जाते है , क्योंकि ये PHP
का Built – In Function है |
लेकिन
PHP
में हम जो Variable Create करते है , वे Case
Sensitive होते है | उदाहरण
के लए $name
, $Name , $NAME , व $NaMe चार अलग Variables
हैं और इन्हें एक दूसरे के Replacement के रूप
में use नहीं किया जा सकता |
NOTE: PHP को भी “C” Language कि तरह पुर्ण रूप से Case
Sensitive मान कर ही Programming करना बेहतर
रहता है , नहीं तो कोई स्थानों पर हम Variables को भी Case
Insensitive मान कर Coding करने लगते हैं ,
फलस्वरूप हमारे Codes में Bugs आने
लगते हैं |
No comments