Header Ads

ad728
  • New Updates

    Case Sensitive


    Case Sensitive

    PHP भी “C” कि तरह ही एक Case Sensitive Programming Language है | यानी “C” Language में भी विभन्न User Defined Identifier Names Case Sensitive होता है | लेकिन PHP में सबकुछ Case Sensitive नहीं होता | उदाहरण के लिए User Defined Classes Functions के नाम Case Sensitive नहीं होते  | इसी तरह से PHP में पहले से बने हुए Built – In Functions , Classes आदि तथा Keywords Case Sensitive नहीं होते और  हम इन्हें निम्नानुसार किसी भी तरह से लिख सकते हैं |

    उपरोक्त चारों Lines में हमें print Function को चार अलग तरीकों से लिखा है , लेकिन ये चारों Statements PHP Parser पर बिना किसी परेशानी के Execute हो जाते है , क्योंकि ये PHP का Built – In Function है | लेकिन PHP में हम जो Variable Create करते है , वे Case Sensitive होते है | उदाहरण के लए $name , $Name , $NAME , $NaMe चार अलग Variables हैं और इन्हें एक दूसरे के Replacement के रूप में use नहीं किया जा सकता |

    NOTE: PHP को भी “C” Language कि तरह पुर्ण रूप से Case Sensitive मान कर ही Programming करना बेहतर रहता है , नहीं तो कोई स्थानों पर हम Variables को भी Case Insensitive मान कर Coding करने लगते हैं , फलस्वरूप हमारे Codes में Bugs आने लगते हैं |

     

     

     

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728