Header Ads

ad728
  • New Updates

    echo() Statement


    echo() Statement

    print() Statement की तरह ही ये भी एक Function नहीं बल्कि Statement है और इसे भी Exactly Function की तरह उपयोग में नहीं लिया जा सकता | चुंकि ये भी Function नहीं है , इसलिए printf() Statement की तरह ही , इसके साथ भी Parenthesis का प्रयोग करना जरुरी नहीं है | इसका Syntax निम्नानुसार होता है |

    ये Statement भी बिलकुल print() statement की तरह ही काम करता है , लेकिन ये किसी तरह का कोई मान Return नहीं करता | हम print() या  echo() दोनों में से किसी भी Statement को Use करके अपने Program के Output को प्राप्त कर सकते हैं | इस दोनों में से कोई भी Special नहीं है | बस हमें केवल इतना ध्यान रखना होता है , कि ये दोनों ही Functions नहीं हैं , इसलिए इन्हें Function मान कर use  नहीं करना चाहिए  |

     

     

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728