echo() Statement
echo() Statement
print() Statement की तरह ही ये भी एक Function नहीं बल्कि Statement
है और इसे भी Exactly Function की तरह उपयोग
में नहीं लिया जा सकता | चुंकि
ये भी Function
नहीं है , इसलिए printf() Statement की तरह ही
, इसके साथ भी Parenthesis का प्रयोग करना जरुरी नहीं है |
इसका
Syntax
निम्नानुसार होता है |
ये Statement
भी बिलकुल print() statement की तरह ही काम
करता है , लेकिन ये किसी तरह का कोई मान Return नहीं करता |
हम
print()
या echo() दोनों में से किसी भी Statement को Use करके अपने Program के Output को
प्राप्त कर सकते हैं | इस
दोनों में से कोई भी Special नहीं है |
बस
हमें केवल इतना ध्यान रखना होता है , कि ये दोनों ही Functions
नहीं हैं , इसलिए इन्हें Function मान कर use नहीं करना चाहिए |
No comments