Header Ads

ad728
  • New Updates

    gets (Array_Identifier) Function


    gets (Array_Identifier) Function

    scanf() Function की कमी को पूरा लिए “C” Library में gets() नाम का एक Function Provide किया गया है | ये Function Keyboard से आने वाली String को Array_ Identifier में Store करने का काम करता है |

    इस Function का प्रयोग करके हम मनचाही लम्बाई की String को किसी Array Identifier में Input कर सकते है | ये Function तब Terminate होता है , जब हम String Input करने के बाद Keyboard के Enter Key को Press करते हैं | इस Function को समझने के लिए हमने Program को लिया है | अब ये  Program केवल New Line Character से ही Terminate होता है और New Line Character तब Generate होता है , जब हम Keyboard पर स्थित Enter Key को Press करते हैं |

    Program

      
    #include<stdio.h>
    main()
    {
    	int age;
    	char name[30];
    	
    	printf("\n Enter Name :");
    	gets(name);
    	printf("\n Enter Age :");
    	scanf("%d",&age);
    	
    	age = age+1;
    	
    	printf("Your Name is %s",name);
    	printf("Your Age will be %d Next year",age);
    	
    	getch();
    }
    
      
      

    इस Function में कोष्टक के अंदर हमें उस Array का नाम देना होता है , जिसमें हम String को Store करना चाहते हैं | इस Function में किसी भी Control String का प्रयोग नहीं किया जाता है , क्योंकि ये Function केवल keyboard से String प्राप्त करने का काम करता है और String हमेंशा Array में Store होता है |


    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728