Sunday, March 16.

Header Ads

Colorful+Black+Friday+Discount+Leaderboard+Ad

Java Basics and Programming Fundaments

Muscle+Inc.+%25282%2529
Java+Basics+and+Programming+Fundamentals

Java – Basics and Programming Fundaments

आज हम देख सकते हैं Internet Mobiles का कितना विस्तार हो चूका है | आज इस Interne की वजह से दुनिया बिलकुल छोटी सी हो गई है | हम जब चाहें जिससे चाहें बात कर सकते हैं या Online Meeting कर सकते हैं | Internet पर आज हम केवल Texts ही नही पुरे Multimedia को देखते हैं , जिसमें Sound , Video ,Animation ,Graphics आदि जो कुछ भी हो सकता है , सब है |

Multimedia की विभन्न चीजों को Internet पर संभव बनाने में Java का बहुत बड़ा सहयोग रहा है | वास्तव में java का विकास केवल Internet के लिए किया गया था , लेकिन आज इसका प्रयोग केवल Internet के Web Pages बनाने के लिए नहीं होता है , बल्कि आज ये बड़े – बड़े Standalone Application Software Distributed Application Develop करने की सबसे आसान व उपयोगी भासा है | जितनी आसानी से किसी भी अन्य भाषों का प्रयोग करके हम Internet के लिए बड़े Software Develop नहीं कर सकते हैं |

Programming सिखने के लिए सबसे पहली चीज ये तय करनी होती है कि आखिर किस Language से Programming की शुरुआत की जाए | हालांकि सभी Languages में लगभग कुछ तथ्य समान ही होते हैं | जैसे Data Types , Operators Conditional and Looping Statements आदि लगभग सभी Languages में थोड़े बहुत अन्तर के अलावा सभी Languages में थोड़े बहुत अन्तर के अलावा समान ही होते हैं और उन्हें Use करने का तरीका कभी काफी हद तक सभी Language में समान होता है |

Java की सबसे बड़ी विशेषता हो यही है , कि इसमें Develop किए गए Programs को हम World Wide Web पर use कर सकते हैं | यदि आपने Internet Surfing की है तो आपने विभन्न Websites पर कई Animations , Sounds आदि देखें व सुने होंगे | ये सभी काम Java में काफी आसानी से किए जा सकते हैं | यानी यदि आप कोई ऐसा Program बनाना चाहते हैं , जिसको Internet पर भी चलाया जा सकता है , जैसेकि Online Games, तो आपको Java की जरुरत होगी |

Java की दूसरी विशेषता ये है कि Java का Program एक विशेष तरीके से लिखा जाता है जिसमें हमें Java के सभी नियमों का पूरी तरह से पालन करना पड़ता है | यदि हम Java के किसी छोटे से नियम को भी Neglect करते हैं , तो एक छोटे से “Hello World “ Program को Create करके Compile करने में भी हमें काफी परेशानियों व Errors का सामना करना पड़ सकता है |

Java का विकास Sun Microsystem के एक Developer James Gosling ने किया था | उन्हें इसका विकास करने की जरुरत इसलिए पड़ी क्योंकि वे “C++” Language का प्रयोग करके एक Project बना रहे थे लेकिन उन्हे वह परिणाम प्राप्त नहीं हो पा रहा था जो वे चाहते थे | इसलिए उन्होंने स्वयं एक Language Develop की जिससे उनकी Requirement पूरी हो सके | इसी Language का नाम “Java “ है |

हालांकि आज Java का जिस उद्देश्य के लिए ज्यादातर प्रयोग किया जा रहा है और जावा जिस प्रकार की Programming के लिए जानी जाती है वास्तव में Java का विकास इसके लिए नहीं किया गया था | जावा का विकास General Electronic Equipments को अधिक समझदार बनाने के लिए किया जा रहा था , ताकि विभन्न प्रकार के Equipment का Artificial Intelligence प्रदान की जा सके | हालांकि ऐसा तो नहीं हो सका , लेकिन तब एक Dynamic Internet Programming Language के रूप में काम आने लगी |nline Meeting nd Programming Fundaments


No comments

Post Top Ad

Post Bottom Ad