Header Ads

ad728
  • New Updates

    Identifier


    Identifier

    Identifier सिर्फ एक नाम होता है , जिससे हम किसी Memory Location को Identify करते है क्योंकि Programming Related सभी प्रकार के Data किसी न किसी Memory Location पर ही Store होते हैं और उन Data को Access करने के लिए हमें उनके Memory Location की जरुरत होती है |

    लेकिन चुंकि हम Computer के किसी भी Memory Location को Directly Address नहीं कर सकते , इसलिए हमें उन Memory Location का एक Appropriate नाम देना होता है ताकि हम उस नाम के माध्यम से किसी Memory Location को Identify कर सकें व Data को Memory में Store कर सकें अथवा Data को Memory से प्राप्त कर सकें |

    किसी Memory Location को Identify करने के लिए Specify किए गए नामों को ही किसी भी Programming Language में Identifier कहा जाता है , क्योंकि ये Identifier यानी नाम ही किसी भी Memory Location पर स्थित Data को Identify करने का काम करते हैं ताकि PHP Interpreter या किसी भी अन्य Programming Language  का Compiler या Interpreter उन Memory Locations पर Stored Data Values को Access Manipulate कर सकें |

    PHP में जिन नामों को User अपनी जरुरत के अनुसार Specify करता है , उन नामों को User Defined Identifier भी कहा जाता है | समान्यतः PHP में हम Variables , Constant , Functions Classes का नाम Specify करते है |

    Identifier Define करने के लिए PHP उन सभी Rules को follow करता है , जिन्हें “C” Language द्वारा Follow किया जाता है | ये Rules निम्नानुसार है |

    1. Identifier का नाम हमेशा एक Uppercase या Lowercase Character अथवा Underscore से शुरू होना चाहिए |

    2. Identifier के नाम के बीच में अथवा अन्त में कही पर भी 0 से 9 तक की किसी भी Digit को प्रयोग किया जा सकता है , लेकिन नाम की शुरुआत किसी Digit  से नहीं हो सकती |

    3. नाम के रूप में हम किसी Keyword का अथवा किसी Special Symbol जैसे कि Blank Space का प्रयोग नहीं कर सकते |

    हालांकि उपरोक्त दो Rules में बताए गए Character के अलावा भी कुछ Characters है , जिनका प्रयोग हम Identifier Names में कर सकते हैं , लेकिन हमें “C” Language के Rules को ही follow करना चाहिए ,ताकि किसी तरह का Confusion न रहे |

     

    No comments

    Post Top Ad

    ad728

    Post Bottom Ad

    ad728